स्वामीजी से प्रेरणा लेने की जरूरत

औरंगाबाद न्यूज : किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में मनायी गयी विवेकानंद की जयंती

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 9:25 PM

औरंगाबाद न्यूज : किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में मनायी गयी विवेकानंद की जयंती

औरंगाबाद कार्यालय.

किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में एनएसएस और आइक्यूएसी के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ अरुणजय कुमार सिंह, बर्सर डॉ अभिजीत घोष, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह, आइक्यूएसी के को-ऑडिनेटर डॉ अमित राहुल, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी गायत्री ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. तमाम शिक्षकों ने विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी. प्रभारी प्राचार्य ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों के माध्यम से प्रेरणा लेने की जरूरत है. अपने जीवन में वे तभी सकारात्मक बदलाव ला सकते है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद को युवाओं के आदर्श और भारत के सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षक के रूप में प्रस्तुत किया. उनके कथन–उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो के प्रति प्रेरणा दी. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वामीजी को श्रद्धांजलि देना ही नहीं, बल्कि युवाओं को प्रेरित करना भी था. प्राध्यापक डॉ सौरभ पात्रा, इं आदर्श रंजन सिंह, संकेत कुमार, प्रभारी लेखापाल आलोक कुमार सिंह, प्रभारी प्रधान सहायक अभिमन्यु कुमार सिंह, भंडारपाल विनोद कुमार सिंह, शकुंतला देवी, रवि कुमार, विक्रमादित्य, दीपक कुमार, शशि कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version