विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम
जनप्रतिनिधि व अधिकारी समन्वय स्थापित कर विकास योजनाओं में लाएं तेजी
ओबरा. ओबरा प्रखंड परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने प्रखंड के पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की. इसमें दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार भी शामिल थे. डीएम ने विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समीक्षा बैठक में समस्याओं को भी बारिकी से समझा. पंचायत प्रतिनिधियों ने कई समस्याओं को उठाया. सात निश्चय योजना के तहत संचालित योजनाओं को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई. डीएम ने कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि समन्वय स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर उतारें, ताकि संबंधित लोगों को इसका फायदा मिले. पुल-पुलिया के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखें. शिविर लगाकर राशन कार्ड बनाने के लिए उन्होंने दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार को निर्देश दिया. सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि क्षेत्र में सोलर लाइट हर हाल में लगाया जाये. समीक्षा बैठक में भू-जल की स्थिति पर भी चर्चा हुई. डीएम ने कहा कि पेयजल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति कराकर चालू कराया जाये. काम में लापरवाही बरतने को लेकर ओबरा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को डीएम ने फटकार लगायी. कहा कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जो भी पदाधिकारी लापरवाही बरतेगे निश्चित रूप से उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उप प्रमुख तुषार कुमार उर्फ मनीष ने डीएम से कहा कि प्रमुख व उपप्रमुख का कार्यालय प्रखंड परिसर में बने. डीएम ने हर संभव प्रक्रिया पूरी करने की बात कही. मौके पर बीडीओ मो यूनुस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक, बीपीआरओ विकास कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी सरस्वती, बीएओ पुनीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम सिंह, मुखिया मुन्ना सिंह, मुखिया ननकू पांडेय, मो तुफैल, दिलीप कुमार, तबस्सुम आरा, मुस्तिका बानो, सुरेश कुमार, डॉ तारकेश्वर कुमार, रिंकी कुमारी, गीता देवी, कविता देवी, रागिनी कुमारी, पंचायत समिति रंजीत भगत, मुकेश कुमार सिंह, श्रीकांत यादव, ललन चंद्रवंशी, ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद थे. समीक्षा बैठक के उपरांत गैनी पंचायत के मुखिया उदय नारायण सिंह उर्फ मुन्ना, नागेंद्र पांडेय उर्फ ननकू पांडेय ने डीएम को गुलदस्ता देखकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है