सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम
इलाज से लेकर हर तरह की सुविधाएं मरीजों को दी जा रही है.
औरंगाबाद कार्यालय. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का हर संभव प्रयास हो रहा है. मरीजों को किसी भी हाल में परेशानी न हो इसका ध्यान डॉक्टरों के साथ-साथ कर्मचारियों को रखना है. इलाज से लेकर हर तरह की सुविधाएं मरीजों को दी जा रही है. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ये बातें डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कही. शुक्रवार की सुबह डीएम सदर अस्पताल पहुंचे और एसएनसीयू, ऑक्सीजन प्लांट, नशा मुक्ति केंद्र, महिला व पुरुष वार्ड, ओपीडी, आइपीडी, जांच सेंटर, दवा वितरण केंद्र सहित तमाम वार्डों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौजूद डीपीएम अनवर अली, उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ किशोर कुमार, प्रबंधक हेमंत राजन से व्यवस्थाओं और सुविधाओं पर पूछताछ की. ऑक्सीजन प्लांट के रख-रखाव और उससे होने वाली सप्लाई पर पूछताछ की. ऑक्सीजन की सप्लाई में कहीं परेशानी नहीं है. हर वार्ड के हर बेड तक सप्लाई की व्यवस्था बनायी गयी है. महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से डीएम ने काफी देर तक सुविधाओं का जायजा लिया. एक महिला से उन्होंने पूछा कि क्या माता जी अस्पताल में किसी तरह की परेशानी, तो नहीं हो रही है. अगर है तो खुलकर बताएं. महिला ने स्पष्ट कहा कि वह व्यवस्था से खुश है. इसी तरह की व्यवस्था होनी चाहिए. डीएम ने पुरुष वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना. जांच सेंटर में भी जाकर कर्मचारियों से पूछताछ की. उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनायी जाये. जो भी परेशानी हो उस पर खुलकर अपनी बातें रखें. डीएम ने कहा कि हीट वेव की संभावना को देखते हुए चिकित्सीय व्यवस्था पर ध्यान रखना होगा. लू से ग्रसित मरीजों को तुरंत भर्ती कर उपचार शुरू करें. नये भवन के निर्माण में हो रही लापरवाही, विभाग को लिखा जायेगा पत्र अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डीएम ने नये भवन के निर्माण में हो रहे विलंब पर असंतोष जाहिर किया. डीएम ने कहा कि निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. जिस तरह से कार्य होना चाहिए था वह नहीं हो रहा है. काफी स्लो काम हो रहा है. इस पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान काफी सुधार नजर आया. जो कमियां है उसे दूर कर ली जायेगी. चुनाव की वजह से बलों की कमी है. चुनाव खत्म होते ही सदर अस्पताल में रात्रि सुरक्षा पर गंभीरता से ध्यान दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान आउट सोर्सिंग संचालक सौरभ कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे. 10 मई को होना है हैंडओवर, दूर-दूर तक आसार नहीं सदर अस्पताल में ओपीडी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जी प्लस नाइन भवन का निर्माण हो रहा है. पता चला कि बीएमएसआइसीएल को निर्माण का जिम्मा मिला है. 10 मई को यानी चार दिन बाद अस्पताल को जी प्लस नाइन हैंडओवर करना है, लेकिन इसके दूर-दूर तक आसार नहीं दिख रहे है. बहुत से काम अभी बाकी है. सवाल यह उठता है कि आखिर यह लापरवाही क्यों हुई. डीएम ने इस कार्य पर असंतोष जाहिर किया है. ज्ञात हो कि इसी भवन में तमाम विभागों के ओपीडी संचालित किये जाने है. ऐसे में इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई होती है यह वक्त बतायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है