17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के सातवें दिन नवविवाहिता की हत्या

12 जुलाई को हुई शादी, 20 जुलाई को हत्या

12 जुलाई को हुई शादी, 20 जुलाई को हत्या औरंगाबाद/गोह. गोह थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव में शादी के सिर्फ सातवें दिन दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया. मृतका के भाई ने थाने में आवेदन देकर दहेज के लिए बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वैसे औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. इधर, परिजन की शिकायत पर मृतका के पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. 12 जुलाई को हुई थी शादी जानकारी के अनुसार, गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के तराई गांव निवासी कईल पासवान ने अपनी पुत्री संगीता कुमारी की शादी औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव निवासी अशोक पासवान के पुत्र अमरजीत पासवान के साथ हिंदू रीति-रिवाज से करायी थी. 10 जुलाई को तिलक और 12 जुलाई को शादी की रस्म पूरी की गयी थी. सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था. लड़की वालों ने हुंडा साइन बाइक दी थी, लेकिन लड़का अपाची की मांग कर रहा था. शादी होने के बाद 13 जुलाई को संगीता को विदा किया गया. आरोप है कि जब संगीता ससुराल गयी, तो पति अमरजीत के साथ पूरा परिवार दहेज के रुपये और हुंडा साइन बाइक को लेकर प्रताड़ित करने लगे. अमरजीत ने अपनी पत्नी संगीता को 16 जुलाई को अपना ससुराल तराई ले गया. वहां पर सब कुछ ठीक-ठाक था. 18 जुलाई को पुनः संगीता को अपने घर ले आया. आरोप है कि घर लाने के बाद संगीता के साथ मारपीट की. इसकी सूचना खुद संगीता ने फोन कर अपनी बहन सुनीता को बतायी. अंतत: 20 जुलाई को गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया. पूरा परिवार घर छोड़कर फरार 20 जुलाई की शाम चार बजे अमरजीत ने अपने ससुराल में फोन कर जानकारी दी कि संगीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके बाद मायके वाले कोसडिहरा पहुंचे, तो देखा कि संगीता का शव फंदे से लटका हुआ है. पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है. हालांकि, दहेज लोभियों ने जिस तरह से संगीता की हत्या की है, यह देखने वालों का कलेजा कांप गया. आरोप है कि हत्या करने से पहले उसके साथ मारपीट की गयी. उसके दांत भी तोड़ दिये गये. मामला जो हो पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस बाबत थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें