देव. सूर्यनगरी स्थित त्रेतायुगीय भगवान सूर्य का मंदिर लगातार अपनी प्रसिद्धि को पा रहा है. यहां दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. खासकर, लग्न के इस मौसम में दर्शन–पूजन करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है. हालांकि, अब लग्न समाप्त हो गया है. नवदंपतियों के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ रही है. हर दिन दर्जनों नवदंपती भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की. मान्यता है कि शादी के बाद दर्शन-पूजन करने वाले नवदंपती का जीवन सुखमयी होता है. वैसे तो कई मान्यताएं हैं. इधर, भगवान सूर्य के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. सूर्य मंदिर जाने वाली सड़क पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही. आलम यह रहा कि देव किला के समीप तक गाड़ियां ही नहीं पहुंच पायीं. इससे कई लोग पैदल ही मंदिर तक पहुंचे. दोपहर 12 बजे के बाद श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे कम हो गयी. इसके बाद श्रद्धालु बिना भीड़ के आराम से मंदिर परिसर में प्रवेश करते रहे. ज्ञात हो कि देव सूर्य मंदिर में हर रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ होने से जाम की समस्या हो जाती है. इससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंदिर में सामान्य रूप से वर्षभर श्रद्धालु पूजा के लिए आते रहते हैं. हालांकि, यहां बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में विशेष तौर पर मनाये जाने वाले छठ पर्व के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसी मान्यता है कि तीन स्वरूपों में विराजमान भगवान सूर्य के दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर एसआइ नीतीश कुमार, एसआइ सूरज कुमार के साथ पुलिस की तैनाती की गयी थी. गर्मी को लेकर हुई व्यवस्था थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मंदिर काफी पौराणिक है. ऐसे हर दिन मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. मंदिर की सुरक्षा को लेकर अलग से होमगार्ड जवानों को लगाया गया है और हर घंटे देव थाना की पुलिस मंदिर का निरीक्षण भी करती है. क्षेत्र में शांति कायम रहे इसके लिए पुलिस अपनी भूमिका में सक्रिय है. मंदिर न्यास परिषद के सचिव विश्वजीत राय ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए सूर्य मंदिर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है. वहीं श्रद्धालुओं का पैर टाइल्स पर नहीं जले इसके लिए मंदिर परिसर में मैट बिछाया गया है तथा मैट को ठंडे पानी से हर घंटे धोया भी जाता है. श्रद्धालुओं की सेवा में न्यास समिति लगातार प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है