Bihar News: औरंगाबाद में खेत पटवन करने गए युवक की बिजली करेंट से मौत, घटना के बाद गांव में पसरा मातम

Bihar News: औरंगाबाद में खेत पटवन करने गए युवक की बिजली करेंट से मौत हो गयी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Radheshyam Kushwaha | December 15, 2024 5:59 PM

Bihar News: औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड स्थित माली थाना क्षेत्र के सोनौरा गांव में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी नागदेव मेहता के पुत्र सुरजन कुमार मेहता के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया की सुरजन रविवार की दोपहर अपने घर से आधा किलोमीटर दूर उत्तर दिशा की ओर खेत तरफ पटवन करने गया था. खेत तरफ पहले से ही तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे वह देख नहीं सका और अचानक उसकी चपेट में आ गया.

करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

करेंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. आसपास के खेतों के काम कर रहे अन्य मजदूरों ने जब उसे अचेत पड़ा देखा तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर घर के परिजन पहुंचे और किसी तरह उसे बिजली तार से अलग किया. परिजन सुरजन के शव से लिपटकर चीत्कार उठें. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना माली थाना की पुलिस को दी. सूचना पर माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों घटना की जानकारी ली.

Also Read: Bihar Crime: जमुई में चाचा ने दो भतीजे को मारी गोली, घटना के बाद इलाके में हडकंप

घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल

माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के बताया कि बिजली करेंट से युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर युवक की मौत के बाद समाजसेवी पुटुस मेहता, दीपक कुमार, रोहित मेहता समेत अन्य लोगों में गहरा दुख प्रकट किया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Exit mobile version