VIDEO: ‘हम ही गायब हो गए थे..’ नीतीश कुमार को सुनकर ठहाका लगाकर हंसे पीएम मोदी, देखिए वीडियो..

बिहार के औरंगाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानिए क्या कहा..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 3, 2024 3:08 PM

पीएम मोदी शनिवार को बिहार के दौरे पर आए. गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया. वहीं पीएम मोदी ने औरंगाबाद में बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस रैली में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी का स्वागत अपने संबोधन के जरिए किया. वहीं पीएम मोदी के आगमन पर सीएम नीतीश कुमार ने मंच से उनका स्वागत किया. अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने मंच पर कुछ ऐसा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेता भी ठहाका लगाकर हंसे.

हम ही गायब हो गए थे.. सुनकर खूब हंसे पीएम मोदी..

औरंगाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बिहार के सियासी उलटफेर का जिक्र किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप तो बिहार आए ही थे, हम ही गायब हो गए थे. हम अब इधर-उधर नहीं होंगे. आपके साथ ही अब रहेंगे. इतना सुनते ही पीएम मोदी ठहाका लगाकर हंसे. यही नहीं ये कहकर नीतीश कुमार भी खूब हंसे. बिहार के राज्यपाल व मंच पर उपस्थित तमाम नेता भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा कि आप बिहार आते रहिए.

नीतीश कुमार ने कहा- आप 400 पार होंगे..

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की कई परियोजनाओं का जिक्र किया और पीएम मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कुछ परियोजनाओं को लेकर अपनी मांगों को भी दुहराया. उन्होंने कहा कि आप काम किजिए. हम आपको सारा श्रेय देंगे. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को कहा कि आप इसबार हर हाल में 400 के पार होंगे. हमें पूरा भरोसा है. कुछ लोग जो इधर-उधर कर रहे हैं, उसका कुछ नहीं होने वाला है.

करीब डेढ साल बाद एकसाथ मंच पर आए मोदी-नीतीश

गौरतलब है कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब डेढ़ साल के बाद एकसाथ एकमंच पर दिखे हैं. बिहार में लगातार सियासी उलटफेर हुए और जदयू ने भाजपा से पहले दूरी बनायी और फिर हाल में वापस भाजपा के साथ आयी है. बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को औरंगाबाद और बेगूसराय में रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी शनिवार को गया एयरपोर्ट पहुंचे जहां बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के साथ ही सीएम नीतीश कुमार भी हेलीकॉप्टर से औरंगबााद पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version