9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव के उप प्रमुख कौशल्या देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

सलाह एवं सुझाव पर उप प्रमुख द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने का आरोप लगाया गया है

देव. उपप्रमुख कौशल्या देवी के खिलाफ 13 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इससे संबंधित पत्र पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ कुंदन कुमार को दिया है. पंचायत समिति सदस्यों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में उपप्रमुख पर प्रधानमंत्री आवास योजना में रुचि नहीं लेने, उप प्रमुख द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम में भी किसी प्रकार का सहयोग नहीं करने, कार्यालय में समिति सदस्यों को उचित सम्मान नहीं देने, उप प्रमुख पर अपने कार्यालय में नियमित रूप से नहीं बैठने, पंचायत समिति सदस्यों के क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निदान नहीं करने, उप प्रमुख के शक्तियों का खुला दुरुपयोग करने, मनमाने ढंग से योजनाओं का वितरण करने व सभी सदस्यों के सलाह एवं सुझाव पर उप प्रमुख द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने का आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि इसके कारण विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन पर पंचायत समिति सदस्य उमा सिंह,नित्यानंद प्रसाद, रितिक रोशन, मानी कुमारी, चंदन कुमार, सुभाष कुमार, मानमती देवी, किरण देवी, कौशल्या देवी, प्रमिला कुमारी, कांति देवी, राहुल कुमार, बलि राम ने हस्ताक्षर किया है. फिलहाल, अविश्वास प्रस्ताव संबंधित आवेदन मिलने से प्रखंड मुख्यालय में राजनीतिक सरगर्मी अचानक बढ़ गयी है. बीडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है. आगे नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. दे चुकी हैं त्यागपत्र देव प्रखंड के उपप्रमुख कौशल्या देवी ने खराब स्वस्थ रहने का हवाला देते हुए एक सप्ताह पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रमुख कार्यालय में पत्र भेजकर इस्तीफा मंजूर करने का अनुरोध किया था. निजी स्वास्थ्य कारणों से उप प्रमुख पद से त्याग पत्र देने की बात कही गयी थी. फिलहाल आने वाले दिनों में पंचायत समिति की राजनीति और गर्म होने की संभावना जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें