औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशियों पर नोटा भारी पड़ा. एनडीए और महागठबंधन उम्मीदवार को छोड़कर अन्य प्रत्याशियों से अधिक नोटा में वोट पड़े. यह चौंकाने वाली बात है. यहां तक कि बसपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी सुनेश कुमार से अधिक नोटा में वोट डाला गया. 22627 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को 20309 मत मिले. इसके अलावा छह प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट प्राप्त हुए. मतदाताओं ने इतनी संख्या में नोटा का बटन दबाकर संदेश देने का प्रयास किया है. पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) प्रत्याशी प्रतिभा रानी को 12308 वोट, राष्ट्रीय जनसमाधान पार्टी के प्रत्याशी रामजीत सिंह को 9243 वोट, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार शैलेश राही को 4896 मत प्राप्त हुए. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद वलीउल्लाह खान को 6604 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी राजवल्लभ सिंह को 11159 वोट तथा सुरेश प्रसाद वर्मा को 6711 वोट मिले. करीब 26 राउंड तक चली मतगणना के दौरान कोई भी ऐसा राउंड नहीं रहा, जिसमें प्रत्याशियों को नोटा का वोट नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है