18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 187 लोगों को दिया नोटिस

अतिक्रमण का मामला

अतिक्रमण का मामला दाउदनगर. शहर के विकास में सबसे बड़ा बाधक अतिक्रमण को माना जाता है. इसके कारण विकास योजनाओं का सही तरीके से कार्यान्वयन नहीं हो पाता है. शहर में बनने वाले रिंग रोड का कार्य शुरू होने के पहले नगर पर्षद की ओर से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद की जा रही है. नगर पर्षद की टीम की ओर से घूम-घूम कर नगर पालिका की नाली व जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस दिया जा रहा है. टीम में नप के लिपिक कमल प्रसाद, अमीन अनवर फहीम और नप कर्मी धनंजय कपूर शामिल हैं. इनके द्वारा पांच दिनों में दाउदनगर-बारुण रोड स्थित नगर पर्षद मोड़ से कसेरा टोली रोड होते पटवा टोली स्थित दुर्गा क्लब तक 187 लोगों को नोटिस दिया जा चुका है. मंगलवार को भी नोटिस देने का कार्य किया गया और 36 लोगों को नोटिस दिया गया. सोमवार को भी 36 लोगों को नोटिस दिया गया था. इससे पहले तीन दिनों के दौरान 115 लोगों को नोटिस दिया गया था. नोटिस में कहा गया है कि स्थल निरीक्षण के उपरांत पाया गया कि आपके द्वारा नगरपालिका की नाली व रास्ते पर चबूतरा, सीढ़ी, बाउंड्री वगैरह का निर्माण किया गया है. इससे नाली व रोड निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाकर सूचित करने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि ऐसा नहीं होने की स्थिति में बिहार नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जुर्माने की राशि भी वसूल की जायेगी. इसके बाद जगन मोड़, अब्दुल बारी पथ, लखन मोड़, चावल बाजार, बाजार चौक, मगध होटल होते हुए छत्तर दरवाजा तक सड़क एवं नाली पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस दिया जाना है. शहर में रिंग रोड का निर्माण किया जाना है. कार्य शुरू होने से पहले अतिक्रमण को हटाने की कवायद की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें