एक ही सड़क पर 207 लोगों को दिया गया अतिक्रमण हटाने का नोटिस
नोटिस देते हुए पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण हटा लेने के लिए कहा गया है
दाउदनगर. शहर में बनने वाले रिंग रोड के निर्माण को लेकर एक ही सड़क पर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस देने का काम पूरा कर लिया गया. नगर पर्षद के लिपिक कमल प्रसाद, अमीन अनवर फहीम व धनंजय कपूर की टीम द्वारा बुधवार को भी पटवा टोली दुर्गा क्लब के पास से लेकर जगन मोड़ तक 20 लोगों को नोटिस प्रदान किया गया. दाउदनगर-बारुण रोड स्थित नगर पर्षद मोड़ से लेकर कसेरा टोली होते हुए पटवा टोली होते हुए जगन मोड़ तक नगर पालिका की जमीन या नाली पर चबूतरा, सीढ़ी या अन्य निर्माण करने वाले दुकानदारों और गृह स्वामियों को नोटिस देने का काम पूरा कर लिया गया है. ऐसे लोगों की संख्या 207 है. नोटिस देते हुए पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण हटा लेने के लिए कहा गया है. अब्दुल बारी पथ में नाला पहले से बना हुआ है. इसलिए गुरुवार से लखन मोड़ से इसकी शुरुआत की जायेगी. चावल बाजार, बाजार चौक होते हुए छत्तर दरवाजा तक टीम घूम-घूम कर नगर पालिका की जमीन या नाली पर अतिक्रमण करने वाले गृह स्वामियों व दुकानदारों को नोटिस देने का काम करेगी. शहर में रिंग रोड व नाला का निर्माण होना है. उससे पहले अतिक्रमण हटाने की कवायद की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है