रफीगंज.
रफीगंज प्रखंड के दुगूल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष द्वारा एसएफसी को चावल नहीं देने के मामले में नोटिस चिपकाने की कार्रवाई हुई है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया कि दूगूल पैक्स द्वारा खरीफ विषणन वर्ष 2023-24 में किसानों से 432.1 एमटी धान की खरीद की गयी थी. परन्तु आज तक दुगुल पैक्स अध्यक्ष द्वारा समतुल्य सीएमआर, एसएफसी को जमा नहीं कराया गया. 15 सितंबर तक अंतिम विस्तारित तिथि है. आज तक 2.8 लॉट अर्थात 60.4 एमटी सीएमआर जमा करना शेष है. उक्त अवशेष सीएमआर का मूल्य 2971968 रुपया है. ऐसा प्रतीत होता है कि अध्यक्ष व प्रबंधक द्वारा 134.6 एमटी धान का गबन या विचलन कर लिया गया है. अगर शत-प्रतिशत सी एम आर (चावल)15 सितंबर तक एसएफसी को जमा नहीं किया गया तो अध्यक्ष, प्रबंधक व कार्यकारिणी पर सुसंगत धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी के सभी सदस्य पदाधिकारियों का सहयोग करते हुए अध्यक्ष सुमेर प्रसाद के गांव दूगूल में नोटिस चिपकाने पहुंचे थे. प्रबंधक मों साकिर जफर का कहना है कि 24 जुलाई को अध्यक्ष ने विभाग को लिखित पत्र दिया जिसमे अध्यक्ष ने कहा है कि संपूर्ण सीएमआर जमा करने की जिम्मेवारी उनके उपर है.प्रबंधक का कोई लेना-देना नहीं है. बीसीओ विकास कुमार एवं कजपा पैक्स अध्यक्ष गणेश शंकर विद्यार्थी का हस्ताक्षरयुक्त पत्र है. कार्यकारिणी के सदस्य सच्चिदानंद सिंह, धीरज सिंह आदि ने अध्यक्ष के प्रति आक्रोश जताया और कहा कि अध्यक्ष पर हो रहे कानूनी कार्रवाई में विभाग के साथ सभी सदस्य एवं प्रबंधक साथ रहेगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है