अभी 44 तक रहेगा पारा

राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवा

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:49 PM

राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवा औरंगाबाद/अंबा. औरंगाबाद जिले के लोगों को फिलहाल गर्मी से पूरी तरह निजात मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवा की वजह से औरंगाबाद जिले के साथ-साथ दक्षिण बिहार में तापमान अधिक रहेगा. इस आशय की जानकारी मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने दिया है. उन्होंने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार तीन जून से लेकर सात जून तक तापमान में बहुत अधिक कमी नहीं आयेगी. हालांकि, सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. परंतु, इसके बाद मंगलवार से तापमान में पूणः वृद्धि होगी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसी तरह पांच जून को अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री, छह जून को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तथा सात जून को अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. विदित है कि पिछले 10 दिनों से औरंगाबाद में गर्मी तेजी से बढ़ी है. पिछले पांच दिनों में औरंगाबाद जिले का तापमान बिहार में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. ऐसे में लू के चपेट में आने से कई लोगों की जान भी चली गई है. जिला प्रशासन द्वारा लोगों को एहतियात बरतने का संदेश दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version