10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई आपत्तिजनक नारेबाजी, विरोध में लोगों ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन 

रफीगंज में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने आपत्तिजनक नारेबाजी की. इससे संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. एक पक्ष के लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और सात लोगों को गिरफ्तार कर […]

रफीगंज में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने आपत्तिजनक नारेबाजी की. इससे संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. एक पक्ष के लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

जुलूस के बाद वीडियो वायरल

इस मामले की प्राथमिकी भी दर्ज की गयी, जिसमें दर्जनों लोगों को आरोपित बनाया गया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात शहर से होकर विसर्जन जुलूस निकली थी. डीजे पर थिरकते हुए लोग तय जगह पर पहुंचे और प्रतिमाओं का विसर्जन किया. जुलूस के दौरान टेलर गली में कुछ लोगों ने डीजे पर आपत्तिजनक नारेबाजी की. हालांकि जुलूस के समापन के बाद रात्रि में नारेबाजी से संबंधित वीडियो वायरल हो गयी.

नाराज लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

देखते–देखते दो पक्षों में तनाव बन गया. हालांकि रात्रि में ही एसडीओ संतन कुमार सिंह,एसडीपीओ सदर दो अमित कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी. इधर शनिवार की सुबह एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये. अपनी-अपनी दुकानें बंद कर रफीगंज -गोह पथ के महाराजगंज मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक आक्रोशितों ने नारेबाजी की.

9
औरंगाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई आपत्तिजनक नारेबाजी, विरोध में लोगों ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन  2

मौके पर पहुंचे अधिकारी

सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ और एसडीपीओ के साथ रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली, अंचल अधिकारी भारतेंदु सिंह दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाया- बुझाया. शांति समिति की बैठक की गयी. वार्ड पार्षद नुरुल हुदा खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान सहित कई लोगों की उपस्थिति में पदाधिकारियों ने सुझाव मांगा. आक्रोशितों का कहना था कि आपत्तिजनक नारा लगाने वाले लोगों को चिन्हित कर अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि चिन्हित कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि विसर्जन जुलूस के दौरान लाइसेंस धारी स्टार क्लब द्वारा डीजे बजाकर रफीगंज शहर के विभिन्न इलाके से जुलूस पार किया जा रहा था.जुलूस में कुछ असमाजिक तत्व एवं स्टार क्लब कमिटी के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा आपत्तिजनक नारेबाजी की. इस वजह से दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजे को जब्त किया गया. डीजे का संचालन कार्य कर रहे सात असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

शांति व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की गयी है. अनुमंडल अधिकारी संतन कुमार सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर लोगों से सुझाव लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को मौका न मिले इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar: काम ढूंढने गए थे चाचा-भतीजा, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दोनों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें