25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेब सीरीज अदृश्यम में दिखेंगे ओबरा के राव रणविजय

रणविजय अभिनय की दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नही हैं

औरंगाबाद सदर. ओबरा प्रखंड के बिशुनपुरा के रहने वाले राव रणविजय अब सीरियल और भोजपुरी फिल्म के बाद वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. गौरतलब हो कि रणविजय अभिनय की दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नही हैं. औरंगाबाद के ओबरा जैसे एक छोटे कस्बे से निकलकर राव रणविजय आज फिल्म व टीवी इंडस्ट्री मुंबई में एक स्थापित चेहरा बन चुके हैं. आज लगभग दो हजार से ज्यादा टीवी शो जैसे क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, क्राइम अलर्ट, बंधन टूटे ना, नयी सोंच के साथ साथ कई विज्ञापनों जैसे टाटा मोटर्स, निमोनिया, एवन साइकिल, कुकू एफम, म्यूच्यूअल फंड, झंडू बाम में अपने अभिनय से घर घर में अपनी पहचान बनायी है. अब वे एक बड़े ओटीटी प्लेटफाॅर्म सोनी लिव पर आने वाली वेब सीरीज अदृश्यम में दिखेंगे, जिसकी शूटिंग मुंबई में कम्प्लीट हो चुकी है. यह वेबसेरिज सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व शनिवार रात 8:30 सोनी लिव पर प्रसारित होगी. निर्देशक अंशुमन किशोर सिंह द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज अदृश्यम में ये हैं मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी, एजाज खान जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ साथ राव रणविजय भी संतोष के एक अच्छे भूमिका में दिखेंगे जिनकी एंट्री 21वे एपिसोड से होने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें