नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ

सुरक्षा के बीच मनाया गया त्याग व बलिदान का त्योहार बकरीद

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:44 PM

सुरक्षा के बीच मनाया गया त्याग व बलिदान का त्योहार बकरीद

औरंगाबाद शहर.

जिले में सोमवार को कुर्बानी का त्योहार बकरीद शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. लोगों ने मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा की और एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकवाद दी. जिला मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद के साथ-साथ विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. नमाज के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया था. डीएम श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, एसडीओ, एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष, सीओ आदि अधिकारी पल-पल स्थिति का जायजा लेते रहे. सुरक्षा के मद्देनजर शहर के संवेदनशील स्थलों के साथ-साथ प्रमुख चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. पुलिस जवान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाये रखे और आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी. फेसर इलाके के विभिन्न गांवों में बकरीद का त्योहार आपसी सद्भाव के साथ मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोगों की ओर से मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गयी. लोगों ने देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी. नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी दी गयी. मस्जिद और ईदगाह के बाहर फेसर थाने की पुलिस तैनात रही. फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के देवरिया, करसावा जैसे अनेक गांवों में बकरीद का त्योहार शांति पूर्वक मनाया गया और नमाज अदा की गयी. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल जगह-जगह पर तैनात किये गये थे. थानाध्यक्ष की ओर से नमाज में शामिल बच्चों के बीच बैलून बांटा गया और गले मिलकर बकरीद की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version