18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी क्षमता व पारदर्शी तरीके से जनसमस्याओं का निबटारा करें अधिकारी : प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के योजना भवन के सभागार में सूचना एवं प्रावैधिकी, लघु जल संसाधन एवं आपदा प्रंबधन सह प्रभारी मंत्री और कर्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष (जल जीवन हरियाली) संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया. साथ ही सांसद अभय कुमार सिन्हा, काराकाट सांसद राजाराम सिंह, विधायक आनंद शंकर सिंह, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि आदि सदस्यों को भी पदाधिकारियों ने स्वागत किया. प्रभारी मंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की. जिसमें कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, मनरेगा, आवास, पेंशन, खाद्य आपूर्ति आदि जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं. शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक ने जिले में भूमिहीन विद्यालयों की जानकारी मांगी. इसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 40 विद्यालय भूमिहीन व 58 विद्यालय भवनहीन हैं, जिसे दूसरे स्कूलों में मर्ज किया गया है. सांसद ने निर्देश दिया कि संबंधित स्कूलों को बगल के विद्यालय में ही मर्ज किया जाये. सीओ द्वारा जमीन संबंधित एनओसी लेकर स्कूल बनाने पर जोर दिया जाये. पीएचइडी के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कार्यपालक अभियंता से शहरों में हो रहे पानी की किल्लत, भू-जल स्तर, पेयजल आपूर्ति, चापाकल मरम्मत आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जाना व नल जल योजना के संदर्भ में मरम्मत कार्य को तत्परता से कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को दिया. सांसद ने प्रभारी मंत्री के समक्ष नल जल योजना को जमीनी स्तर पर समीक्षा करने की बात कही. सभी वार्डों में निगरानी समिति बनाकर समीक्षा करने की बात कही एवं बंद पड़े नल जलों को अविलंब चालू करने की बात कही. साथ ही साथ जहां पर नल जल से पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां चापाकल उपलब्ध कराने को कहा. प्रभारी मंत्री ने सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई कार्य एवं जलजमाव से निदान के लिए प्राथमिकता के तौर पर कार्य किया जाये. उत्तर कोयल नहर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अब तक 652 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा गया है. सोमवार तक एक हजार क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है. सांसद ने खेतों में सिंचाई के लिए अंतिम छोर तक पानी की आपूर्ति कराने पर जोर दिया. राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने औरंगाबाद एवं दाउदनगर अनुमंडल के सभी क्षेत्रों में प्रथम दाखिल खारिज वादों को विभाग द्वारा निर्धारित समय के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक द्वारा एनएच जमीन के मुआवजा भुगतान के बारे में भी प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया. काराकाट सांसद ने भारत माला परियोजना के तहत हुए भूमि अधिग्रहण में जमीन को 2013 के कानून के तहत वास्तविक मुआवजा भुगतान सुनिश्चित कराने का आग्रह प्रभारी मंत्री से किया. विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में जर्जर तारों को बदलने तथा ट्रांसफॉर्मर को बदलने या ठीक करने के कार्यों को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करने का निर्देश विभाग के अभियंताओं को दिया गया. इसके अलावा पिछले माह बैठक में उठाये गये मामलों के अनुपालन पर बारी-बारी चर्चा की गयी तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में उपस्थित विधायक प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्या से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया. प्रभारी मंत्री ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपनी पूर्ण क्षमता के साथ निष्पक्ष तरीके से विभागीय कार्य के निबटारा का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी, डीटीओ शैलेश कुमार, एसडीओ सदर संतन कुमार सिंह, एसडीओ दाउदनगर मनोज कुमार, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, सभी वरीय उपसमाहर्ता, सिविल सर्जन, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें