10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएन रोड के समीप ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

घटनास्थल पर ही असरफ अली की मौत हो गयी

औरंगाबाद ग्रामीण. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 67 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दाउदनगर शहर के वार्ड नंबर तीन स्थित मुंशी मुहल्ला निवासी अशरफ अली के रूप में हुई है. घटना शनिवार की सुबह की बतायी जाती है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि अशरफ अली अपनी पत्नी जाहिदा खातून के साथ एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के देवाशरीफ में जियारत करने गये थे. वापस लौटने के दौरान अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर पत्नी ट्रेन से पहले ही उतर गयी. इसके बाद अशरफ अली ट्रेन से उतरने लगे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर किसी तरह ट्रेन की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही असरफ अली की मौत हो गयी. मौत के बाद पत्नी चीखने-चिल्लाने लगी. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना जीआरपीएफ को दी. जीआरपीएफ की टीम पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इधर, पत्नी जाहिदा खातून ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठें. इधर, जीआरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी व शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक के तीन बेटे व सात बेटियां है. वे घर पर ही रहकर मजदूरी करते थे और उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं मुहल्ले में मातम पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें