28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंछा में धारधार हथियार से गर्दन पर वार कर वृद्ध की हत्या

गांव के दक्षिणी छोड़ पर गोशाला के दालान में सो रहे थे रामचंद्र

दाउदनगर. थाना क्षेत्र के अंछा गांव में बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार से गर्दन रेत कर 69 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान अंछा गांव निवासी रामचंद्र चंद्रवंशी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रामचंद्र रात में अंछा गांव के दक्षिणी छोर पर बधार की ओर स्थित अपने छोटे बेटे के घर के बाहर गोशाला के दालान में चौकी पर सोये थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी. परिजन जब सुबह में गोशाला वाले दलान में पहुंचे, तो देखा कि वे मृत पड़े है. गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया है. चौकी खून से लथपथ है. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. संवाद भेजे जाने तक घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. परिजनों का कहना है कि रात में खाना खाकर रामचंद्र चंद्रवंशी गोशाला वाले दालान में प्रतिदिन सोने चले जाते थे. रविवार की रात भी खाना के बाद वे सोने के लिए दालान में चले गये. सोमवार की सुबह जब परिजन पहुंचे, तो देखा कि वह मृत पड़े हैं. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि घटनास्थल को संरक्षित कर लिया गया है. एफएसएल को सूचित कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. रामचंद्र चंद्रवंशी की हत्या के मामले में बेटे मंजय रवानी द्वारा पुलिस को दिये बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की रात करीब नौ बजे उसके पिता गांव के गोसाई मुहल्ला स्थित पुराने मकान से खाना खाकर गांव से दक्षिण स्थित बांस व करकट से बने गोशाला में सोने के लिए आये थे. करीब 10 बजे रात में पोता पिंटू कुमार गोशाला पर जाकर बाबा कह कर पुकारा, तो वह आवाज दिये. फिर वह घर चला गया. जब सुबह उनकी बहू मनोरमा देवी गोशाला पर गयी और पिता के पास जगाने गयी, तो चौकी पर सोये पिता नहीं जागे और देखी कि चौकी पर और चौकी के नीचे खून बहा है. पत्नी ने दौड़कर लोगों को बुलाया. उन लोगों ने जाकर देखा तो पिता के गले में बाएं तरफ कटा हुआ है और काफी खून चौकी और चौकी के नीचे बहा हुआ है. किसी अज्ञात अपराध कर्मी द्वारा रात में धारदार हथियार से उसके पिता की हत्या कर दी गयी है. अंछा गांव निवासी वृद्ध रामचंद्र चंद्रवंशी की मौत की जानकारी मिलने के बाद भाकपा माले के प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल मृतक के परिजनों से मिला और गहरी संवेदना व्यक्त की. शिष्टमंडल में टाउन सचिव बिरजू चौधरी, रवि चौधरी ,संजय राम कमलेश यादव शामिल रहे. नेताओं ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बातचीत भी की.टाउन सचिव ने एक प्रेस बयान जारी कर एसआईटी टीम गठित कर इस हत्याकांड का उद्वेदन करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें