Loading election data...

लू से पीड़ित वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

आरती व परसावां गांव के बीच दोहर में वे बेहोश होकर गिर पड़े

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:22 PM

अंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के तिलवां परसावां गांव निवासी गुरुदेव ठाकुर 65 वर्ष की मौत लू लगने से हो गयी. जानकारी के अनुसार 31 मई को वे आवश्यक कार्य से बगल के रसलपुर गांव गये थे. जहां लू की चपेट में आ गये. लू का असर होने के बाद बगैर इलाज कराये दोपहर में पैदल अपने गांव तिलवां परसांवा लौटने लगे. इस दौरान आरती व परसावां गांव के बीच दोहर में वे बेहोश होकर गिर पड़े. आसपास के कुछ लोगों ने जब उन्हें गिरा हुआ देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गए, जहां के चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. मगध मेडिकल अस्पताल गया में दो दिनों तक इलाज के बाद जब स्थिति में सुधार नहीं हुई तो रविवार को परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत से जहां परिजन रोते-रोते बेहाल है. वहीं, ग्रामीणों में भी शोक की लहर है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुदेव ठाकुर निर्धन परिवार से थे. वे मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version