एक अरब 55 करोड़ 14 लाख रुपये होंगे खर्च
औरंगाबाद में 62 पंचायत सरकार भवनों जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
औरंगाबाद में 62 पंचायत सरकार भवनों जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य औरंगाबाद कार्यालय. ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए अब प्रखंड कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. सभी तरह की व्यवस्थाएं पंचायत कार्यालय में होंगी. इसके लिए जिले के शेष बची पंचायतों में जल्द ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जायेगा. विभागीय व प्रशासनिक स्तर पर तेजी के साथ आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने संबंधित सभी अधिकारियों को शेष बचे पंचायत सरकार भवन की भूमि का सीमांकन कर इसी सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. डीएम के निर्देश पर सभी प्रखंडों में संबंधित पंचायत अंतर्गत भूमि के सीमांकन का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. सीओ व बीपीआरओ के नेतृत्व में अंचल अमीन की ओर से भूमि की पैमाइश की जा रही है. इस दौरान राजस्व कर्मचारी व भवन निर्माण विभाग के एक अधिकारी को भी शामिल रहने के लिए नामित किया गया है. विदित हो कि जिले के नवीनगर, ओबरा, बारुण, मदनपुर, दाउदनगर, रफीगंज व कुटुंबा प्रखंड के कुछ पंचायतों में भूमि सीमांकन का कार्य नहीं हो सका था. एक पंचायत सरकार भवन पर ढाई करोड़ होंगे खर्च जिले के शेष बचे 62 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग कराया. इसके लिए पंचायती राज विभाग की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव ने एक पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए दो करोड़ 50 लाख 23 हजार 129 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. वैसे 62 पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर लगभग एक अरब 55 करोड़ 14 लाख रुपये खर्च होंगे. बड़ी बात यह है कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण होने से छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पंचायत से जुड़े सभी जनप्रतिनिधि व कर्मियों को बैठने की व्यवस्था होगी. ग्राम पंचायत के मुखिया, सचिव, सरपंच समेत सभी प्रतिनिधियों को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. इसके अलावे किसान सलाहकार, राजस्व कर्मचारी, आवास सहायक, पंचायत से जुड़े कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, रोजगार सेवक एवं अन्य कर्मी भी पंचायत सरकार भवन में बैठेंगे. लोगों को आवासीय, जाति व आय प्रमाण पत्र के आवेदन का भी निष्पादन किया जायेगा. विदित हो कि भवन प्रमंडल औरंगाबाद की ओर से सभी प्रखंडों में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर निविदा प्रकाशन की प्रक्रिया भी की गयी है. हालांकि, दर्जनों ऐसी पंचायत हैं, जहां निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. जिन पंचायतों में सरकार भवन का निर्माण अधूरा है, वहा पुनः कार्य शुरू करने की जरूरत है. नवीनगर में 10 पंचायत सरकार भवन का होगा निर्माण जिले के सभी 11 प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, नवीनगर प्रखंड अंतर्गत 10 पंचायतों में निर्माण कार्य कराया जाना है. इनमें बेलाईं, पिपरा, बरियांवा, नाउर, टंडवा, ठेंगो, राजपुर, कंकेर, रामनगर व हरिहर उर्दाना का नाम शामिल हैं. ओबरा प्रखंड अंतर्गत नौ पंचायत में निर्माण कार्य कराया जाना है. इनमें महुआंव, मलवां, डिहरा, चंदा, भरूब, अमिलोना, बभंडिहा, कंचनपुर व कारा पंचायत शामिल हैं. कुटुंबा की सात पंचायतों में कर्मा बसंतपुर, भरौंधा, संडा, वर्मा, घेउरा, बलिया व अंबा पंचायत शामिल हैं. इसी तरह बारुण प्रखंड की पांच पंचायत बड़ी खुर्द, काजीचक, रिउर, खैरा व पौथु, दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत पंच पंचायत शमशेर नगर, अंछा, सिंदुवार, महावर व बेलवा में निर्माण कार्य कराया जाना है. मदनपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी उमगा, चेई नवादा, महुआवां, घोड़ा डिहरी व घटराइन, रफीगंज प्रखंड अंतर्गत पोगर, अरथुआ, भदुकी कला, कोटवारा, बलार, गोरडिहा, बौर व चेंव पंचायत, देव प्रखंड के पूर्वी केतकी, पवई, इसरौर, बेढ़ना व पश्चिमी केताकी, गोह प्रखंड अंतर्गत अमारी, फाग, मीरपुर व हमासपुर पंचायत, सदर प्रखंड औरंगाबाद के पडरांवा, फेसर व पोईंवा पंचायत तथा हसपुरा प्रखंड की अहियारपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य कराया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है