बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुही गांव निवासी तपेसर मिस्त्री के घर में एक विषैले सांप ने बारी-बारी से दो सहेलियों को काट लिया. इसमें एक युवती की मौत हो गयी, जबकि दूसरी युवती को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना रविवार की है. ग्रामीणो से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तपेसर मिस्त्री की 18 वर्षीय पुत्री नेहा बीते शनिवार को करमा एकादशी व्रत रखी थी. रात्रि में पूजा करने के पश्चात सोने चली गयी. वह अहले सुबह आंगन में चापाकल पर गयी. इसी क्रम में उसके पैर में सांप ने काट लिया.
सांप काटने से युवती की मौत
नेहा को जब सांप ने काटा तब उस समय बिजली नहीं थी. अंधेरे की वजह उसे सांप दिखाई नहीं दिया. बहुत देर तक घर वाले कुछ समझ नहीं पाये. उसके बाद उसे उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गये. वहां के चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव का बगैर पोस्टमार्टम कराये लड़की की अंत्येष्टि क्रिया में जुट गये. उस समय उसके मुंह से झाग निकल रहा था. लोगों को लगा कि लड़की अभी जीवित है. इसके बाद झांड-फूंक करने के लिए मदनपुर के एक बाबा के पास ले गये. हालांकि, उक्त युवती की मौत पहले ही हो चुकी थी. फिर ग्रामीणों ने गांव लाकर मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया.
मौत की खबर सुनकर गयी थी सहेली, सांप ने डंसा
दूसरी घटना उस समय की है, जब नेहा की मौत की खबर सुनकर उसकी सहेली शंकर साव की 25 वर्षीया पुत्री खुशबू उसे देखने चली गयी. इसी क्रम में उसे भी विषधर ने काट लिया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. संवाद लिखे जाने तक चिकित्सकों की देखरेख में युवती का इलाज जारी है.
एक ही दिन दो सहेलियों को सांप ने काटा तो गांव में दहशत का बना माहौल
इधर, एक ही दिन दो सहेलियों के सांप के काटने से सुही गांव में दहशत का माहौल कायम है. गांव के चारों तरफ पनछहिया नदी का पानी है. जगंल से बहकर आये विषधर जीव जंतु घरों में प्रवेश कर गये हैं. इसके पहले गांव के सुदर्शन सिंह के दालान से एक ही साथ चार विषधर सांप निकला था. शिवपूजन पांडेय के घर से एक सांप निकाला था.