हीट स्ट्रोक से एक व्यक्ति की मौत
परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर लाया
मदनपुर. जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी की वजह से एक व्यक्ति की बुधवार को हीट स्ट्रोक से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. थाना क्षेत्र के आंजन गांव निवासी शिवनरायन सिंह के 54 वर्षीय पुत्र अरुण सिंह की लू व अत्यधिक गर्मी से तबीयत बिगड़ गयी और बाद में दम तोड़ दिया. अरुण सिंह अपने घर के दरबाजे पर बैठे हुए थे तभी गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पड़े. परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर लाया, जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पत्नी गीता देवी, पुत्र धनंजय सिंह व पुरंजय सिंह का रो रोकर बुरा हाल था. डॉ अनिल ने बताया कि हिट स्ट्रोक से मौत हुई है. इधर, परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है