औरंगाबाद ग्रामीण. सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. हालांकि, यह घटना कहा और कैसे घटी इसकी जानकारी किसी को नही है. इधर, सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि किसी वाहन से तीन लोग लेकर आये और पर्ची कटाकर डॉक्टरों के पास रखकर भाग गये. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. कुछ लोगो का कहना है कि अस्पताल में आने से पहले ही उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. फिलहाल संवाद प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है