23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक किशोर की मौत, चार जख्मी

औरंगाबाद न्यूज. मदनपुर में अनियंत्रित टेलर ने चार बच्चों और एक बुजुर्ग को रौंदा

औरंगाबाद न्यूज. मदनपुर में अनियंत्रित टेलर ने चार बच्चों और एक बुजुर्ग को रौंदा

मदनपुर.

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रेलर ने चार बच्चों व एक बुजुर्ग को रौंद दिया. इस घटना में एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना रविवार की शाम की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी सुरजीत यादव के 12 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है. घायलों में ऊंची गांव निवासी अजीत यादव के 12 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार, गया यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार, जोगेंद्र यादव के 14 वर्षीय पुत्र संकेत कुमार एवं खुदवा थाना क्षेत्र के चंदा पिसाई गांव निवासी 70 वर्षीय मुंगेश्वर यादव शामिल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया. वैसे विक्रम को भी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन ड्यूटी पर रहे डॉक्टर कुमार जय ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घायलों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, बच्चे खेल कर घर लौट रहे थे. वहीं मुंगेश्वर यादव मवेशी चरा रहे थे. इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रेलर सभी को रौंदते हुए सड़क किनारे चार्ट में पलट गया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना के बाद मदनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच की. अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वैसे घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस इस आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर, जानकारी मिली कि लाड़का विक्रम मध्य विद्यालय सढ़ईल में छठी क्लास का छात्र था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें