नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सली अवैध तरीके से घर में ही बनाता था हथियार
औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाला और लेवी का हिसाब-किताब रखने वाला नक्सली राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपुरा गांव से हुई है. इसके पास से हथियार बनाने वाले उपकरण, नक्सली संगठन से संबंधित लेवी रसीद आदि बरामद किये गये है. गिरफ्तारी और बरामदगी से संबंधित जानकारी देते हुए एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि 23 मई को एसटीएफ बोधगया टीम द्वारा हसपुरा थाना को सूचना दी गयी कि कोच थाना कांड संख्या 390/23 का फरार प्राथमिकी नामजद अभियुक्त व रामराज सिंह के पुत्र राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह क्षेत्र में भ्रमणशील है. सूचना के बाद एसटीएफ बोधगया एवं औरंगाबाद पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी की गयी. तिलकपुरा गांव में भरत पासवान नामक व्यक्ति के घर के सामने स्थित गली में पुलिस को देखकर पिठू बैग लिये एक आदमी भागने लगा. पुलिस बलों द्वारा घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया. पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह के रूप में हुई है. उसके पास से दो पीस अर्धनिर्मित चेंबर लोहा, दो पीस अर्धनिर्मित फायरिंग पीन, दो पीस अर्धनिर्मित बोल्ट लोहा, दो पीस अर्धनिर्मित रिर्टनर लोहा, 26 पीस अवैध आग्नेयास्त्र बनाने में उपयोग होने वाले लोहे के टुकड़े, रेती, छेनी, हेक्सा ब्लेड, हथौड़ी, 13 पन्ने का हिसाब लिखा हुआ कॉपी, पांच पन्ने का नक्सली साहित्य, दो पन्ना माओवादी मगध जोनल कमेटी का लेटर पैड, छह पन्ना लेवी वसूलने से संबंधित मांग पत्र, दो पन्ना लोगों का नाम, स्थान और बकाया राशि का हिसाब, दो बंडल माओवादी रसीद और एक मोबाइल बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह अपराधी के साथ-साथ नक्सली भी है. इसके पास से मिले नक्सली साहित्य, लेन-देन से संबंधित रसीद और हथियार बनाने वाले उपकरण से स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं यह नक्सली संगठन के लिए काम करता था. नक्सलियों के लिए हथियार भी सप्लाई करता था. इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. प्रेसवार्ता में दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, साइबर डीएसपी डॉ अनु कुमारी, डीएसपी मनीषा बेबी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है