सात एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल नष्ट
औरंगाबाद न्यूज : ढकपहरी में सात एकड़ की अवैध खेती पर चला ट्रैक्टर
औरंगाबाद न्यूज : ढकपहरी में सात एकड़ की अवैध खेती पर चला ट्रैक्टर
मदनपुर.
स्थानीय थाना क्षेत्र की दक्षिणी उमगा पंचायत के अति नक्सल प्रभावित ढकपहरी गांव के जंगली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों ने अफीम की फसल को नष्ट किया है. करीब सात एकड़ में लगी अफीम की फसल को सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया है. औरंगाबाद एएसपी अभियान देवेश मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ, मदनपुर थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. गुप्त सूचना मिली थी कि उस इलाके में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है. सूचना के उपरांत टीम गठित कर करीब सात एकड़ में लगायी गयी अफीम की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया गया. इस दौरान संबंधित उपकरण को भी जब्त किया गया है. हालांकि, फसल तैयार नहीं थी. खेती शुरुआती स्तर में ही थी. पुलिस की कार्रवाई से खेती में लगे लोग फरार हो गये. इस मामले में वन विभाग की ओर से मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसे इलाके में करीब 300 एकड़ में अफीम की फसल लगायी गयी है. उसको चिह्नित कर नष्ट किया जा रहा है. इस कार्रवाई में एएसपी अभियान के अलावे एसटीएफ पड़रिया मदनपुर थाना की पुलिस और वन विभाग के रेंजर अजीत कुमार शामिल थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है