दो करोड़ की सरकारी राशि गबन मामले में पैक्स अध्यक्ष ने किया आत्मसमर्पण
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पैक्स अध्यक्ष लगातार फरार चल रहे थे.
ओबरा. महुआव पैक्स अध्यक्ष व रामपुर गांव निवासी रामाश्रय शर्मा ने सरकारी राशि गबन के मामले में ओबरा थाना में रविवार को आत्म समर्पण कर दिया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व महुआव पैक्स अध्यक्ष रामाश्रय शर्मा व प्रबंधक दाउदनगर थाना क्षेत्र की अरई गांव निवासी राजेश कुमार पांडेय पर धान खरीद के लिए सरकार द्वारा निर्गत की गयी लगभग दो करोड़ की राशि के गबन करने के मामले में एक प्राथमिकी डीएम के आदेश पर गठित टास्क फोर्स द्वारा ओबरा थाना में दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पैक्स अध्यक्ष लगातार फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी न होते देख न्यायालय से वारंट व इश्तिहार कुर्की का आदेश निकाला गया. पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधन के घर पर इश्तेहार चिपकाये गये. जब आत्म समर्पण करने के लिए ही हिदायत दी गयी थी. इसके बाद पैक्स अध्यक्ष रामाश्रय शर्मा द्वारा कुर्की होने के भय से ओबरा थाने में आत्म समर्पण कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है