Loading election data...

पड़रिया व माली बाजार रहा बंद

छात्रा श्रेया की मौत के विरोध में ग्रामीण व व्यवसायियों ने खोला मोर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:06 PM

छात्रा श्रेया की मौत के विरोध में ग्रामीण व व्यवसायियों ने खोला मोर्चा नवीनगर. नवीनगर की श्रेया की मौत के खिलाफ प्रखंड के पड़रिया माली मोड़ समेत माली बाजार की दुकानें बंद रहीं. ग्रामीण व व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से जल्द मामले के गुनहगार को गिरफ्तार करने की मांग की है. गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण ने कहा कि जितना जल्द हो सके पुलिस मामले का उद्भेदन करे. गलत बयानबाजी नहीं करें. हत्या को आत्महत्या बताने के पुलिसिया बयान से लोगों में भारी आक्रोश है. वैसे भी पुलिस केवल शराब और बालू पकड़ने में लगी रहती है, फिर भी गांव-गांव में शराब की बिक्री हो रही है. बालू की स्थिति ऐसी है कि पूरी नदी लूट ली गयी. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. ऐसा लगता है कि हमलोग राजस्थान में हैं. अभय सिंह, तरुण कुमार, छोटू सिंह, धीरेंद्र कुमार, मनीष सिंह, अनिल राम, राजीव सिंह, विजय कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, मुन्ना चंद्रवंशी, रिशु सिंह, जितेंद्र सिंह, रूपेश कुमार आदि व्यवसायियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं. कहा कि श्रेया को जल्द न्याय मिलना चाहिए. करणी सेना ने की पुलिस से वार्ता श्रेया की मौत के मामले की जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग भी मैदान में कूद गये हैं. श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश प्रभारी पप्पू सिंह एवं शाहाबाद के पवन सिंह, संजय सिंह, सोनू सिंह, लोजपा नेता अर्जुन सिंह, अतुल सिंह आदि सैकड़ों लोग नवीनगर पहुंचे. श्रेया के पिता अभय सिंह को ढांढ़स बंधाया. थाना पहुंचकर पुलिस के पदाधिकारियों से बातचीत की. कहा कि एक सप्ताह के अंदर असल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो नवीनगर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में आंदोलन होगा. अपराधियों को मिले सख्त सजा : पूर्व मंत्री बिहार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने नवीनगर की श्रेया कुमारी की मौत की घटना की कड़ी निंदा की है. श्रेया के पिता अभय कुमार सिंह से घर पर जाकर उन्होंने मुलाकात की और इस संकट की घड़ी में साथ व सहयोग देने का आश्वासन दिया. पूर्व मंत्री ने पुलिस महानिरीक्षक मगध प्रमंडल गया और आयुक्त मगध प्रमंडल गया से बात कर कांड में संलिप्त सभी अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने और इसकी जांच वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से करने की बात कही. स्पष्ट कहा कि कोई अपराधी बचे नहीं और बेगुनाह फंसे नहीं. आयुक्त और महा निरीक्षक से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में शामिल अपराधियों की पहचान कर उसे फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलायी जाये. ताकि, समाज में कानून का भय स्थापित रहे. कोई दूसरी श्रेया को इस तरह का जुल्म नहीं सहना पड़े. इस दौरान महेंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, अजय कुमार सिंह, राम पुकार सिंह, नरेंद्र सिंह, उमा संकर सिंह, विनय सिंह, रंजय सिंह, लक्ष्मण सिंह व विवेक प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे. व्यवसायियों ने स्वतः बंद रखीं दुकानें अंबा. नवीनगर की छात्रा श्रेया की मौत के विरोध में मंगलवार को अंबा बाजार पूरी तरह बंद रहा. बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग मंगलवार को सड़क पर उतरे और प्रशासन से घटना का उद्भेदन कर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग रखी. इस कांड को लेकर लोगों में आक्रोश इस कदर है कि व्यवसायियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं. प्राय: यह देखा जाता था कि किसी संगठन की ओर से बाजार बंदी के आह्वान पर लोग चोरी-छिपे दुकान खोलते थे, परंतु इस बार पूरी तरह बंदी का आलम दिखा. सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि नवीनगर में छात्रा श्रेया की मौत ने समाज के सभी तबके के लोगों को झकझोर दिया है. यदि इस पर नियंत्रण नहीं हुआ, तो आगे आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर होगी. लोगों ने कहा कि चोरी की घटना या घर से किसी परिवार के गायब होने की सूचना देने थाने में जाने पर पुलिस इस तरह व्यवहार करती है, जैसे सूचना देने वाला व्यक्ति ही अपराधी हो. कई लोग पुलिस के भय से थाने को सूचना नहीं देते हैं और कुछ लोग जब सूचना देने पहुंचते हैं, तो पुलिस टालमटोल कर उन्हें वापस भेज देती है. कहा कि पुलिस को ऐसे मामले में त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है. इस तरह की घटना पर विराम नहीं लगी, तो घर की बहन-बेटियां पढ़ाई से मुंह मोड़ लेंगी. विदित हो कि श्रेया की मौत को लेकर आक्रोशित लोगों ने रविवार को अंबा बाजार में कैंडल मार्च निकाला था. कैंडल मार्च के माध्यम से जहां लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी, वहीं श्रेया की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा था. राहगीरों को हुई परेशानी मंगलवार को दुकान बंद रहने से ग्रामीण क्षेत्र से विभिन्न कार्यों को लेकर प्रखंड मुख्यालय अंबा बाजार आने वाले लोग एवं बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. व्यवसायियों ने कहा कि श्रेया हम सभी की बेटी है. उसे हर हाल में न्याय मिलनी चाहिए. इधर, कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कांड का उद्भेदन करने की मांग की है. कहा कि न्यायिक जांच को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से बात की है. यदि जरूरत पड़ी, तो सरकार को भी इसके लिए पत्र लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version