जिले में 32.11प्रतिशत भूभाग में हुई धान की रोपनी
अभी आधा से अधिक खेत परती पड़ी हुई है
औरंगाबाद/कुटुंबा. धान रोपनी का उपयुक्त समय जुलाई समाप्त हो गया है. गुरुवार से अगस्त चल रहा है. शनिवार को सूर्य श्लेषा नक्षत्र में प्रवेश कर जायेंगे. अभी आधा से अधिक खेत परती पड़ी हुई है. इधर, किसानों के खेत में बिचड़े 40 दिनों से अधिक हो गये है. इसके बावजूद हाल-फिलहाल में एकाध सप्ताह तक रोपनी की उम्मीद नहीं है. ऐसे कृषि विज्ञान के अनुसार 25 से 30 दिनों के अंदर बिचड़ा नर्सरी से उखड़ जाना चाहिए. हालांकि, इधर रोपनी में काफी तेजी आयी है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अबतक 32.11 प्रतिशत भूभाग में धान की फसल लगायी गयी है. जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 176637.24 हेक्टेयर भूभाग में धान की फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें अबतक 56719.49 हेक्टेयर भूभाग में फसल लगाई दी गई है. वैसे देव, मदनपुर, नवीनगर और कुटुंबा के दक्षिणी क्षेत्रों में रोपनी काफी कम हुई है. बुधवार तक बारुण व ओबरा प्रखंड में रोपनी का प्रतिशत 50 से ऊपर है. अधिकारियों ने बताया कि 31 जुलाई तक औरंगाबाद प्रखंड में 4926 हेक्टेयर में फसल लगी है जो 36.21 प्रतिशत है. इसी तरह बारुण प्रखंड में 9207 हेक्टेयर में फसल लगी है जो लक्ष्य का 53.80 प्रतिशत है. दाउदनगर प्रखंड में 4233.50 हेक्टेयर में फसल लगी है जो लक्ष्य का 46.34 प्रतिशत है. देव प्रखंड में 663.60 हेक्टेयर में फसल लगी है जो लक्ष्य का 6.04 प्रतिशत है. गोह प्रखंड में 4480.50 हेक्टेयर में फसल लगी है जो लक्ष्य का 23.99 प्रतिशत है. हसपुरा प्रखंड में 3901 हेक्टेयर में फसल लगी है जो लक्ष्य का 40.20 प्रतिशत है. कुटुंबा प्रखंड में 3566.10 हेक्टेयर में फसल लगी है जो लक्ष्य का 18.14 प्रतिशत है. मदनपुर प्रखंड में 734.20 हेक्टेयर में फसल लगी है जो लक्ष्य का 10.47 प्रतिशत है. नवीनगर प्रखंड में 5433.05 हेक्टेयर में फसल लगी है, जो लक्ष्य का 18.15 प्रतिशत है. ओबरा प्रखंड में 10509 हेक्टेयर में फसल लगी है, जो लक्ष्य का 54.90 प्रतिशत है. रफीगंज प्रखंड में 4465.54 हेक्टेयर में फसल लगी है, जो लक्ष्य का 20.61 प्रतिशत है. डीएओ राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि अगर मौसम खरीफ फसल के अनुकूल रहा तो 15 अगस्त तक लक्ष्य के अनुरूप धान की रोपनी संपन्न हो जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले में उर्वरक की कमी नहीं है. किसान निर्धारित मूल्य पर हीं खाद की खरीद करें. पुष्य नक्षत्र के अंतिम चरण में गुरुवार की दोपहर से लेकर शुक्रवार की सुबह तक जिले के विभिन्न क्षेत्रो में अच्छी बारिश हुई है. जिला सांख्यिकी विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार नवीनगर और हसपुरा प्रखंड में सबसे अधिक 68.4 एमएम बारिश हुई है. वहीं, गोह और मदनपुर में सबसे कम मात्र 4.2 एमएम बारिश हुई है. इसी तरह से सदर प्रखंड में 49.8, बारुण में 45.4, दाउदनगर में 32.8, देव में 16.6, कुटुंबा में 19.4, ओबरा में 36.2 व रफीगंज प्रखंड क्षेत्र में 32.4 एमएम बारिश हुई है. एसएसओ ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि अगस्त महीने में वर्षा का औसतन अनुपात 364.8 एमएम है. वैसे बुधवार को जिले का वास्तिक वर्षानुपात 34.3 एमएम दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है