Loading election data...

सूर्य मंदिर के पास होगा पंचायत सरकार भवन का निर्माण

मुखिया ने बताया कि बैठक में जमीन चयन पर विस्तार से चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:01 PM

दाउदनगर. दाउदनगर प्रखंड के चौरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन चयन करने के लिए आम सभा का आयोजन सूर्य मंदिर के प्रांगण में किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया निशि कुमार ने की. मुखिया ने कहा कि पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है, जिसके लिए जमीन का चयन किया जाना है. इस कारण यह आमसभा बुलायी गयी है. मुखिया ने बताया कि बैठक में जमीन चयन पर विस्तार से चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. सर्वसम्मति से पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए स्थल का चयन किया गया. चौरी में सात आना सूर्य मंदिर के पास उत्तर दिशा में जमीन का चयन किया गया है, जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जायेगा. आमसभा में इसका प्रस्ताव पारित कर कर संबंधित पदाधिकारियों को भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष व ग्रामीण दीपक कुमार पटेल ने कहा कि पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी. कई आवश्यक कार्यों के लिए उन्हें प्रखंड सह अंचल कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. सरकार की योजना है कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाये. मौके पर पंचायत सचिव अनूप उरांव, ग्रामीण श्याम सुंदर सिंह, राम परीक्षित सिंह, जावेद खान, विजेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, यदुनंदन प्रसाद, अरविंद कुमार, अजय प्रसाद, रविरंजन कुमार, राम भगत सिंह, जितेंद्र कुमार, गणेश चौधरी, महादेव चौधरी, जयनंदन प्रसाद, संतोष कुमार महतो, मनोज कुमार, रविभूषण कुमार, सियाराम कुमार वर्मा, राजीव रंजन महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version