औरंगाबाद नगर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में 10 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जोरों पर है. जिले के सभी थानों में प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ताओं द्वारा थाने में आये लोगों को विधिक सहायता दी जा रही है. साथ ही सुलहनीय आपराधिक मामले को त्वरित निबटारा के लिए लोक अदालत में आने को प्रेरित किया जा रहा है. सलैया थाना और नगर थाना में प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के बहुत से सुलहनीय वादों में थाना के माध्यम से वाद के दोनों पक्षकारों को नोटिस भेजा जा चुका है. यहां सस्ता व सुलभ न्याय के लिए लोक अदालत, विधिक जागरूकता, विधिक सहायता, विधिक साक्षरता और नि:शुल्क अधिवक्ता लाभ के बारे में आमलोगों को जानकारी दी जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि बाल सुधार गृह और जेल में बंद बहुत सारे निर्धन कैदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता व नि:शुल्क अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद द्वारा मुहैया करायी गयी है. सैकड़ों वादों का निबटारा भी कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

