निर्भीक होकर मतदान में निभाएं भागीदारी, लोकतंत्र को बनाएं सशक्त
एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया
औरंगाबाद. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने, प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करने और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया और पुलिस पदाधिकारियों ने मतदान में भागीदारी सुनिश्चित कराने का संदेश दिया. पुलिस पदाधिकारियों का दल रमेश चौक से धर्मशाला चौक, धरनीधर रोड होते हुए नावाडीह से बड़ी मस्जिद तक इसके बाद बड़ी मस्जिद से टिकरी रोड, ओवरब्रिज होते हुए रमेश चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में साइबर डीएसपी अनु कुमारी, प्रोबेशनर डीएसपी मनीषा देवी, हेडक्वार्टर डीएसपी विनोद कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडेय, नगर थाना सर्किल इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार उपाध्याय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष भवन बैठा, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हुए. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जम्होर थाना व टंडवा थाना के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों द्वारा निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च के दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी ली और आवश्यक निर्देश दिये. चुनाव के दौरान संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने को कहा तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. मताधिकार के प्रयोग के लिए महिलाओं ने ली शपथ जिले में प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है. स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है और अधिक से अधिक लोगों को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है. रफीगंज सीएचसी की आशा द्वारा पौथू मध्य विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जीएनएम आरती कुमारी व शिक्षकों ने शपथ ग्रहण में भाग लिया. औरंगाबाद डीआरसीसी के प्रबंधक ने आवेदकों एवं सह आवेदकों को मतदान करने के लिए शपथ दिलवायी. इसी के साथ उन्हें “मेरा पहला वोट देश के लिए ” का संदेश दिया. ओबरा नारी शक्ति जीविका द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई गई जिसमें अरुण कुमार तिवारी, भरत कुमार भारती, इंदु, नीलू देवी समेत अन्य मौजूद थे. हसपुरा प्रखंड में जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जीविका समूह की महिलाएं व कर्मी शामिल हुए.