12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पातालगंगा महोत्सव का होगा शुभारंभ 13 नवंबर से

स्थानीय कलाकारों और छात्र -छात्राओं को दिया जायेगा मौका

देव. पाताल गंगा महोत्सव के आयोजन की तैयारी शुरू हो गयी है. 13 नवंबर को दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ होगा. महोत्सव की गतिविधियों से संबंधित बैठक में कई निर्णय लिये गये. पातालगंगा मठ परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने की व संचालन सचिव दीपक गुप्ता ने किया. समाजसेवी सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि बैठक में प्राप्त सुझाव के आधार पर पातालगंगा महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली गयी है. इसके तहत 13 नवंबर की सुबह आठ बजे सूर्य मंदिर देव से शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो पाताल गंगा मठ तक जायेगी. तत्पश्चात मुख्य मंच से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके तहत स्थानीय कलाकारों द्वारा पातालगंगा के ऐतिहासिक गरिमा तथा धार्मिक महिमा पर आधारित गीत-संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी. उद्घाटन के उपरांत पातालगंगा के धार्मिक महिमा पर एक संगोष्ठी होगी, जिसमें जिले के इतिहासकारों, पुरातत्वविदों व बुद्धिजिवियों को आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया. दोपहर तीन बजे से आठ बजे तक सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत लोकगीत, नृत्य आदि का कार्यक्रम होंगे. रात आठ बजे के बाद बाहरी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 10 बजे से स्कूली बच्चे क्वीज, पेंटिंग, रंगोली व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं में शामिल होंगे. दोपहर में जिले में आयोजित सभी महोत्सव से तीन-तीन लोगों और जिले को गौरव दिलाने वाले नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा. शाम चार बजे से आठ बजे तक स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. आठ बजे के बाद बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति के साथ ही महोत्सव का समापन होगा. बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शक्ति मिश्रा, इकबाल अहमद, पूर्व मुखिया योगेंद्र यादव व जितेंद्र यादव को आयोजन समिति में शामिल किया गया. बैठक में अतिथियों का धन्यवाद सह सचिव उपेंद्र यादव ने किया. मौके पर पाताल गंगा मठ के मठाधीश प्रभारी आदित्य मिश्रा, अध्यक्ष सूरजदेव यादव, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह, समाजसेवी शक्ति मिश्रा, सचिव दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष कंचनदेव सिंह, उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद, मठ के सचिव रविंद्रनाथ सिंह, शिक्षक राजकुमार गुप्ता, मनोज परमार, संजय मेहता, रुपेश कुमार, रामधारी सिंह, कृष्णा दुबे, उपेंद्र सिंह, मधुसूदन त्रिवेदी, बलिराम सिंह, धनंजय सिंह, प्रमोद कुमार, महेंद्र हार्ड, जनेश्वर यादव आदि शामिल थे. बैठक के बाद पाताल गंगा महोत्सव आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने भगवान श्रीकृष्ण की छठी में शामिल होकर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें