13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइलेरिया से बचाव को लेकर जागरूक करेगा रोगी हितधारक मंच

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अधीन गांवों में टीबी, उच्च रक्तचाप, शुगर, कुष्ठ समेत विभिन्न संक्रामक रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी

हसपुरा. फाइलेरिया रोग को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है. इसके साथ-साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अधीन गांवों में टीबी, उच्च रक्तचाप, शुगर, कुष्ठ समेत विभिन्न संक्रामक रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) का गठन किया जा रहा है. बुधवार को प्रखंड के पुरहारा पंचायत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, किशुनपुर में रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) का गठन किया गया. गठन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता पंचायत के उप मुखिया आशुतोष कुमार व सरपंच सुरेंद्र यादव ने की. संचालन सामुदायिक हेल्थ ऑफिसर के सीएचओ अनुपम कुमारी ने किया. कहा कि जन-जागरूकता के बिना अभियान को सफल बनाना संभव नहीं है. मंच से जुड़े सदस्यों से क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर फाइलेरिया के साथ-साथ अन्य रोगों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड व जिले से रोग के साथ-साथ अन्य कम्युनिकेबल बीमारी को मिटाने के लिए विभाग संकल्पित है. संचारी व गैर संचारियों को बीमारियों के प्रति में आम जनमानस को जागरूक करने की सलाह दिया. समाज को स्वस्थ रखना हम सबका दायित्व है. सेंटर के सीएचओ अनुपम कुमारी ने कहा कि सभी सदस्यों को रोग के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा. सरपंच सुरेंद्र यादव ने कहा कि पंचायत के गांवों में फाइलेरिया से ग्रसित हाइड्रोसिल के मरीजों की पहचान कर उन्हें ऑपरेशन के लिए प्रेरित करें. उप मुखिया, वार्ड सदस्य के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर बल दिया. इस मुहिम को सफल बनाने में सीफार संस्था द्वारा टेक्निकल सपोर्ट किया जा रहा है. जीएनआरपी स्वीटी कुमारी, आशा फैसिलिटेटर चित्रा कुमारी, ग्रामीण यमुना यादव, सरयू साव, धंवती कुंवर, पुनीता देवी, सीता गोप मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel