छत पर सोये रहे लोग, चोरों ने साफ किया घर
कंचनपुर टोला रचना पर गांव में चोरों ने दिया चोरी की घटना का अंजाम
अंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के कंचनपुर टोला रचना पर गांव में चोरों ने एक घर में घटना काे अंजाम दिया है. घटना के समय सभी परिजन छत पर सो रहे थे. इस बीच रात में चोरों ने घर में घुसकर सारा सामान गायब कर दिया. घर वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना शुक्रवार की रात की है. शनिवार की सुबह जगने के बाद घर के लोगों ने देखा कि सामान बिखरा पड़ा है और बक्सा गायब है. खोजबीन करने पर गांव से थोड़ी दूर बधार में टूटा हुआ बक्सा व उसमें रखे पुरानी कपड़े बिखरे पाये गये. मामले को लेकर गृहस्वामी सत्येंद्र सिंह की पत्नी मुन्नी देवी ने कुटुंबा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. महिला ने बताया कि चोरों ने बक्से में रखें कीमती जेवर के साथ-साथ नकद रुपये गायब कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सत्येंद्र कोलकाता में रहकर काम करता है. घर में केवल महिलाएं रहती हैं. ऐसे में मौका पाकर चोर खिड़की में रफ जुडाई किये ईंट को तोड़कर घर में प्रवेश कर गये और घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सत्येंद्र का परिवार गरीब है, मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरम पोषण करता है. गृहस्वामी के अनुसार चोर 50 हजार से अधिक का कीमती सामान व तकरीबन 4000 रुपये चुरा ले गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लगातार हो रही चोरी की घटना, लोगों में दहशत कुटुंबा थाना क्षेत्र में पिछले दो महीने से लगातार चोरी की घटना हो रही है. पिछले 10 दिनों के अंदर पांच जगह पर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार इसी सप्ताह के गुरुवार को चिल्हकी मोड़ स्थित एक घर से चोरों ने लाखों रुपये के सामान गायब कर दिये. वहीं, दूसरे ही दिन शुक्रवार को रसोईया गांव में चोरों द्वारा एक घर में चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था, तभी घर के लोगों की नींद खुल गयी और घर वालों ने गांव के अन्य लोगों को फोन कर दिया. गांव वालों के आने की आहट पाकर कर चोर भाग निकले. घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरी करने का प्रयास रिकॉर्ड हुआ है. इधर, पिछले शुक्रवार को ओरडिह गांव से अज्ञात चोरों ने कुंदन कुमार की बाइक चुरा ली. वही पिछले सोमवार को दीपन परसावां गांव के एक घर में चोरी की नीयत से घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था. हालांकि, बाद में मामला रखा दफा कर दिया गया. इसके पहले पिछले माह कुटुंबा थाना क्षेत्र के ही रसलपुर गांव में उदय यादव के घर चोरी की घटना हुई थी. इतना ही नहीं पिछले एक महीने में आधे दर्जन से अधिक बाइक भी चोरी गई है. लगातार बढ़ रहे चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है