सघन तलाशी के बाद केंद्र में प्रवेश की मिली अनुमति
डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
औरंगाबाद शहर. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही संवर्ग परीक्षा बुधवार को आयोजित की गयी. परीक्षा को सुचारू एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध रहा. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और एसपी स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा स्वयं भ्रमणशील रह कर परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया. केंद्रों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों, दंडाधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये. सिपाही भर्ती परीक्षा जिला मुख्यालय के 20 केंद्रों पर आयोजित हुई. डीएम व एसपी द्वारा केंद्रों का निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना था. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बारी-बारी विभिन्न केंद्रों पर दोनों पदाधिकारी पहुंचे और निरीक्षण किया. बुधवार को जिला मुख्यालय में बनाये गये 20 परीक्षा केंद्रों में कुल 11543 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. लेकिन, इसमें से 8635 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. इस तरह विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कुल 2908 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. जानकारी के अनुसार शहर के कर्मा रोड स्थित अंबिका पब्लिक सकूल केंद्र से सर्वाधिक 269 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. जबकि लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल केंद्र से 231 अनुपस्थित रहे. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में खासा उत्साह दिखा. रिपोर्टिंग टाइम से काफी पहले से ही परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. इसके बावजूद परीक्षार्थी केंद्रों के आसपास ही समय बिताया और फिर जब समय हुआ तो केंद्रों के अंदर गये. इसके पहले परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी. इसके बाद ही केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति मिली. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों को तैनात किया गया था. परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल, कैलकुलेटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट केंद्र में ले जाने पर पाबंदी लगायी गयी थी. इस कारण केंद्र के गेट पर ही परीक्षार्थियों की जांच की गयी. कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी दंडाधिकारी, वीक्षक सहित प्रतिनियुक्त अन्य सभी अधिकारी तत्पर दिखे. वहीं केंद्रों की जांच के लिए उड़नदस्ता आदि टीम का भी गठन किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है