Loading election data...

फेसर पीएसएस का ताला बंद कर किया घेराव

बिजली विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं का फुटा आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 10:48 PM

फेसर. सदर प्रखंड के फेसर सहित कई गांवों में हो रही अनियमित आपूर्ति और बिजली कर्मियों की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा. शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने फेसर पीएसएस पहुंच कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और पीएसएस में ताला बंद कर घेराव किया. आक्रोशितों ने घंटों बवाल काटा. इस दौरान पीएसएस के सभी फीडरों का बिजली बंद कर दिया गया. लगभग पांच घंटे तक दर्जनों गांवों में बिजली पूरी तरह से बाधित हो गयी. आक्रोशितों ने नारेबाजी के साथ पीएसएस में कार्यरत कर्मियों को हटाने की मांग की. इधर, पीएसएस का घेराव की सूचना पर फेसर थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. आक्रोशित फेसर -औरंगाबाद मुख्य मार्ग को बंद करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, थानाध्यक्ष सूरज कुमार व एसआइ रामजतन प्रसाद रंजन सहित अन्य पुलिस बलों की मुस्तैदी के कारण आक्रोशित सड़क जाम करने में असफल रहे. मुख्य रूप से सभी ने पीएसएस को बंद कर ही प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मौजूद ग्रामीण सोनू कुमार, रवि कुमार, अभिषेक कुमार, विकाश कुमार, रोहित कुमार, उपेंद्र शर्मा, पवन सिंह, मिथिलेश सिंह आदि लोगों ने बताया कि फेसर पीएसएस से बगइया फीडर निकला है, जिसमे हमेशा सप्लाई बाधित रहती है. कभी भी सप्लाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है. कुछ दिन पहले बगइया फीडर के मिस्त्री संतोष सिंह की करेंट से मौत हो गयी थी. उसके बाद इस फीडर में काम करने के लिए कोई दूसरा मिस्त्री जल्द तैयार नहीं होता है. इधर, जानकारी मिली कि ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर विभाग के बिजली अभियंता निशांत कुमार और कनीय अभियंता निखिल कुमार पहुंचे तथा किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पीएसएस खोलवा कर लाइन चालू कराया गया. ज्ञात हो कि प्रदर्शन के दौरान लगभग 150 गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित रही. भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे. अभियंता निशांत कुमार ने बताया कि लोगो की समस्याओं का निदान किया जा रहा है. फीडर में जहां भी कोई परेशानी होगी उसे दुरुस्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version