औरंगाबाद से पीएम मोदी ने बिहार के लिए दी गारंटी, परिवारवाद पर किया प्रहार, जानिए और क्या बोले प्रधानमंत्री..

पीएम मोदी ने औरंगाबाद में हुंकार भरी. रैली को संबोधित करते हुए जानिए क्या बोले प्रधानमंत्री..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 2, 2024 6:02 PM
an image

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार पहुंचे. गया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के जरिए बिहार में एनडीए सरकार के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र किया. साथ ही विपक्ष पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर बरसे. उन्होंने पहले के दौर और आज के दौर वाले बिहार में अंतर बताया. साथ ही परिवारवाद पर चोट कसते हुए पीएम माेदी ने तंज कसा और कहा कि अब लोकसभा चुनाव ही लड़ने को परिवारवाद वाली पार्टी के लोग तैयार नहीं. पीएम मोदी अपने संबोधन में बीच-बीच में मगही बोलकर भी लोगों से कनेक्ट कर रहे थे.

मोदी की गारंटी का किया जिक्र..

पीएम नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद में सूर्य मंदिर, उमगेश्वरीमाता और देवकुंड की धरती को नमन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने रैली में साढ़े 21 हजार करोड़ की परियोजना, रोड,रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र करते हुए कहा कि ये आधुनिक बिहार की झलक है. यही एनडीए की पहचान है. उन्होंने कहा कि काम हम ही शुरुआत करते हैं और हम ही पूरा करते हैं और हम ही जनता को भी समर्पित करते हैं.यही मोदी की गारंटी है. बिहार को 12 योजनाओं का सौगात मिला.

कर्पूरी ठाकुर और राममंदिर का जिक्र..

पीएम ने कहा कि वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे का बिहार की जनता को इंतजार है. जिसके बाद बनारस और कोलकाता का भी सफर आसान हो जाएगा. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का जिक्र करके कहा कि यह पूरे बिहार का सम्मान है. पीएम ने राममंदिर का भी जिक्र किया. बोले कि अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं.बिहार में उत्सव मनाया. यह माता सीता की धरती है. यहां सबसे अधिक खुशी देखी गयी.बिहार से अयोध्या भेजे गए संदेश से पीएम मोदी गदगद दिखे.

विपक्ष पर पीएम ने कसा तंज..

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार म़ें फिर डबल इंजन ने रफ्तार पकड़ ली है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आपके चेहरे की चमक बिहार को लूटने का सपना देखनेवाले के चेहरे की हवा उड़ा रही है. एनडीए की बढ़ी ताकत से नींद उड़ी है.

परिवारवाद पर हमला, बोले- राज्यसभा की सीट ढूंढ रहे..


वहीं बिना नाम लिए प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परिवारवाद वाले लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं. वो राज्यसभा की सीट खोज रहे हैं. यही बदलाव है. डबल इंजन सरकार म़ें बदलाव तेजी से होता है. पीएम ने कहा कि हाइवे पर सड़क के बनने से बिहार की तस्वीर बदल रही है. दरभंगा एयरपोर्ट, बिहटा का नया एयरपोर्ट रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में संबोधन के दौरान कहा कि जब तीसरे टर्म में आएंगे तो बिहार को और विकसित बनाएंगे.

Exit mobile version