बूथ पर पहुंचते ही पीओ लू का शिकार, अस्पताल में भर्ती

चुनाव कर्मी भी लगातार लू का शिकार हो रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:31 PM

औरंगागाबद/ओबरा. एक जून को काराकाट लोकसभा क्षेत्र में होने वाला चुनाव कर्मियों के लिए चुनौतियों से भरा है. प्रचंड गर्मी व लू से औरंगाबाद में तबाही मची है. चुनाव कर्मी भी लगातार लू का शिकार हो रहे है. शुक्रवार की दोपहर ओबरा प्रखंड के ऊब उतरी बूथ नंबर 201 पर चुनाव कराने पहुंचे पीठासीन पदाधिकारी प्रेम कुमार लू का शिकार हो गये. ब्लड प्रेशर लो गया और बुखार से ग्रसित हो गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया गया. प्रेम कुमार रफीगंज प्रखंड के मीडिल स्कूल वाजिद निमा में शिक्षक के तौर पर पदस्थापित है. उन्हें बूथ नंबर 201 पर पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है. इधर अस्पताल प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि लू लगने की शिकायत पर उन्हें एंबुलेंस से लाकर अस्पताल में भर्ती किया गया है. चुनाव ड्यूटी में लगे दो पुलिस कर्मी लू का शिकार हो गये. अधिक तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी मिली कि भर्ती पुलिस कर्मियों में दारोगा शंभु प्रसाद यादव और नरेश प्रसाद मंडल शामिल है. दोनों बांका जिला से आये हुए है. काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में उनकी ड्यूटी हसपुरा में लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version