23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकद समेत हजारों रुपये की संपत्ति की हुई चोरी

कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में अज्ञात चोरों ने मचाया उत्पाद

अंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर नकद समेत हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव की है. अनुसार उदय यादव के घर से चोरों ने नकद व आभूषण समेत हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात वे घर के बाहर दरवाजे पर और दो बच्चे घर के अंदर सोये थे. सुबह उठने के बाद देखा कि घर में कुछ सामान बिखरा पड़ा है और बक्सा व अटैची गायब है. हो हल्ला होने के उपरांत गांव वाले जुटे और आसपास में खोजबीन की, तो घर से कुछ दूर बधार में बक्सा व अटैची फेंका हुआ मिला. इसके साथ ही एक पेचकस भी मिला है, जिसे चोरों ने बक्सा व अटैची खोलने के लिए लाया था. उदय यादव ने बताया कि बक्सा एवं अटैची में 40 हजार रुपये व चांदी के आभूषण रखा हुआ था, जिसे चोरों ने गायब कर दिया. वहीं, उसमें रखे कागजात एवं कुछ कपड़े वहीं छोड़ कर चले गये. उदय के अनुसार चोर घर के पीछे से किसी तरह ढलाई के ऊपर चढ़ गये और फिर सिढी से नीचे उतरकर बक्सा व अटैची लेकर पिछला दरवाजा खोलकर निकल गये. उन्होंने बताया कि गांव में ही जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर उन्होंने दूसरे से कर्ज पर पैसा लेकर रखा था. चोरी की इस घटना से गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मामले की जानकारी कुटुंबा थाने की पुलिस को दी गयी है. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी प्रशांत त्रिवेदी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जानकारी मिली है. घटना की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें