शराब धंधेबाजों का पिछा कर रही उत्पाद पुलिस की गाड़ी नहर में गिरी, जवान हुए चोटिल

दो धंधेबाजों की बाइक भी गिरी नहर में, पकड़े गये दो धंधेबाज, शराब भी जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:33 PM
an image

देव. बाइक से शराब लेकर जा रहे धंधेबाजों का पीछा कर रही उत्पाद पुलिस की स्काॅर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी. इस घटना में वाहन में सवार कुछ जवानों को चोटें आयी है. पता चला कि धंधेबाजों की बाइक भी नहर में गिर गयी. वैसे मौके से 35 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है. केताकी नहर के रास्ते उत्पाद की टीम वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बाइक मुड़ाकर तेजी से भागने लगा. इसके बाद उत्पाद की टीम ने वाहन से पीछा किया. गुजराया गांव के समीप बाइक नहर में गिर गयी. ठीक पीछे रही उत्पाद की गाड़ी भी अनियंत्रित होकर नहर में चली गयी. इसके बाद भी पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. वैसे तेतरिया देव के कन्हैया कुमार और पासी टोला भंडारी के रवि कुमार चौधरी को पकड़े जाने की जानकारी मिली है. उत्पाद विभाग के अधीक्षक अनिल आजाद के निर्देश पर एसआइ चंदन कुमार और सुधीर कुमार की देखरेख में जांच अभियान चलायी जा रही थी. उत्पाद अधीक्षक की माने तो धंधेबाजों को पीछा करने के दौरान उत्पाद की गाड़ी नहर में गिर गयी. उस पर सवार पुलिस बलों को मामूली चोटें आयी है. एसआइ मिथिलेश कुमार, रहमत जमा खान, निरंजन भारती आदि पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर हाइड्रा से वाहन को बाहर निकलवाया. इधर, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उत्पाद पुलिस और धंधेबाजों के बीच रफ्तार का खेल काफी समय तक चला. ज्ञात हो कि पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद शराब का धंधा नहीं रुक रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version