10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति के खिलाफ पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, युवाओं ने लिया संकल्प

क्रिकेट मैच में उमंगेश्वरी क्रिकेट एकेडमी की टीम जीती

मदनपुर. नशामुक्ति के खिलाफ रविवार को मदनपुर थाना की पुलिस ने सदर एसडीपीओ -2 अमित कुमार के नेतृत्व मे जागरूकता अभियान चलाया .इस दौरान युवाओं को सकारात्मक सोंच के साथ नशामुक्ति अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आहवान किया गया, ताकि एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. एसडीपीओ ने बताया कि सरकार के निर्देश पर नशामुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नशे की वजह से जहां एक तरफ युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है तो वहीं समाज में कई तरह के अपराध बढ़ रहे है. आज लोग कई तरह के नशा का सेवन कर अपनी और अपने परिवार के जिंदगी से खिलवाड़ करने में लगे है. नशा समाज व परिवार के लिए कोढ़ है. इसके खिलाफ हम सभी को एक साथ मिलकर व्यापक अभियान चलाने की आवश्यकता है. इसके लिए दृढ़ संकल्प और शुद्ध विचार की जरूरत है. एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए नशामुक्ति जागरूकता अभियान में शामिल होकर अन्य लोगों को जागरूक करें.इस दौरान बिहार पुलिस के जवान,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय युवाओं द्वारा नशामुक्त समाज निर्माण के लिए संकल्प लिया गया. ज्ञात हो कि नशामुक्ति जागरूकता अभियान के दौरान मदनपुर खेल मैदान मे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता के दौरान पुलिस, जनप्रतिनिधि, पत्रकार व मां उमंगेश्वरी क्रिकेट एकेडमी के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमे मां उमंगेश्वरी क्रिकेट एकेडमी ने तीन रनों से जीत हासिल की. उमंगेश्वरी क्रिकेट एकेडमी के कप्तान मनीषकांत कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 10 ओवर मे चार विकेट खोकर 117 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब मेँ लक्ष्य का पिछा करने उतरी पुलिस, जनप्रतिनिधि व पत्रकार की टीम 114 रन ही बना पायी. इस तरह उमंगेश्वरी क्रिकेट एकेडमी की टीम तीन रन से जीत अर्जित की.सदर एसडीपीओ एवं पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी ने विजेता व उप विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया. मौके पर मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआठ कन्हाई सिंह, सुशील कुमार चौधरी, अंकित कुमार, महिला एसआइ अंजलि कुमारी, रेखा कुमारी, ऐश्वर्या कुमारी, एसडीपीओ रीडर सतीश कुमार, पूर्व मुखिया सरफराज आलम, रंजीत कुमार सिंह, राहुल सिंह, अभिमन्यु कुमार, मो सोनू, पियूष कुमार आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें