अवैध धंधे की सूचना पर पुलिस का छापा
कई लोगों की सत्यापन कर रही पुलिस
औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद शहर के रेड लाइट एरिया में अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी मिली कि रेड लाइट एरिया में अवैध धंधा होने की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को मिली थी. एसडीओ संतन कुमार सिंह और एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी दल-बल के साथ रेड लाइट एरिया पहुंचे और कई घरों की पड़ताल की. प्रशासनिक टीम को पहुंचते ही अफरा-तफरी बन गयी. कुछ लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिया गया है. इधर, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि रेड लाइट एरिया में अवैध कारोबार की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और मामले की छानबीन की. कुछ लोगों को थाना भेजा गया है. पुलिस द्वारा उनका सत्यापन किया जा रहा है. ज्ञात हो कि उक्त एरिया में पहले भी पुलिस ने छापेमारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है