कंटेनर से तस्करी का 31 मवेशी बरामद, छह तस्कर गिरफ्तार

भखरुआं मोड़ पर जाम लगाकर पकड़ा कंटेनर

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:12 PM

दाउदनगर. स्थानीय पुलिस ने कंटेनर ट्रक में भरकर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे पशुओं को भखरुआं मोड़ से बरामद किया है. कंटेनर से 31 मवेशियों को बरामद किया गया है. इस कार्रवाई में पुलिस की ओर से छह पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार पशु तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. गिरफ्तार पशु तस्करों में वाहन चालक उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना के मऊ अतवार निवासी मो वसीम, सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के पांडेय के पराव निवासी दिनेश कुमार, फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के हथगांव निवासी मो सारीक, फतेहपुर जिले के कोतवाली थाना के क्षेत्र के पन्नी निवासी मो माजीद कुरैशी व राजा बाबू तथा हमीरपुर जिले के मोदहा थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी गुलाम वाहिद शामिल हैं. एसपी स्वप्नाजी मेश्राम ने बताया कि बारुण थाने को सूचना मिली कि वाहन में मवेशियों को भरकर पश्चिम बंगाल कत्लखाने में वध के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए जैसे ही बारुण ब्रिज के पास पुलिस पहुंची, तो पाया गया कि एक कंटेनर वाहन बहुत तेजी से औरंगाबाद की तरह भाग रहा है. बारुण थाना की पुलिस को पीछा करते देखकर कंटेनर ड्राइवर वाहन की रफ्तार और तेज कर खतरनाक तरीके से भागने लगा. अचानक वाहन को पटना रोड में मोड़ दिया गया. इसके बाद दाउदनगर थाने को जानकारी दी गयी, जिस पर दाउदनगर थाना की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए भखरुआं मोड़ पर जाम लगाकर कंटेनर को पकड़ लिया गया. कंटेनर से 31 मवेशियों को बरामद करते हुए उत्तर प्रदेश के छह पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस सूत्रों से पता चला कि गौ ज्ञान फाउंडेशन नयी दिल्ली की स्वयंसेविका आर लता देवी की ओर से पशु तस्करों के खिलाफ दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version