13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारों में पुलिस रखेगी विशेष निगरानी, चलेगा सघन जांच अभियान

योजना भवन में एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में की अपराध की समीक्षा

औरंगाबाद शहर. स्वतंत्रता दिवस व त्योहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी. इसको लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. होटल, लॉज, बस स्टैंड, स्टेशनों पर विशेष चेंकिंग की जायेगी और समय बदल-बदल कर सड़क पर वाहनों की जांच की जायेगी. शनिवार को एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कलेक्ट्रेट स्थित योजना भवन के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी की, जिसमें सभी पुलिस अधिकारी व थानाध्यक्ष शामिल हुए. सबसे पहले एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी ली. ग्राम अपराध निर्देशका के अनुसार ग्रामवार चिन्हित किये गये अपराधियों, टॉप 10, गंभीर अपराध नक्सल, आदि कांडों के अपराधियों के विरुद्ध अपने नेतृत्व में अभियान चलाकर गिरफ्तारी के लिए उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया. गंभीर शीर्ष के कांडों जैसे हत्या, हकैती, लूट एवं बाइक चोरी आदि के कांडों की समीक्षा एवं निर्देश मामले की समीक्षा की गयी. प्रत्येक दिन थाना, ओपी प्रभारी अपने स्तर से निकलने वाली दिवा, संध्या एवं रात्रि गश्ती, बाइक व पैदल गश्ती को प्रभावी ढ़ग से कराने को कहा. साथ ही महत्वपूर्ण स्थलों जैसे बाजार शैशणिक संस्थानों, पार्क, चौक-चौराह को चिन्हित करते हुए उन क्षेत्रों में भी प्रभावी ढंग से गश्ती कराने हेतु निर्देश दिया. शराबबंदी का पालन सख्ती से कराने को लेकर भी कार्रवाई करने की बात कही गयी. अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देश देते हुए खनन माफियाओं तथा अवैध खनन के कांडों में फरार अपराधियों की सूची तैयार कर कड़ी कार्रवाई को कहा. एसपी ने बैठक में एससी-एसटी से संबंधित कांडों की भी समीक्षा की. सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने थाना व कार्यालय में प्रत्येक दिन सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक उपस्थित रहकर आम जनता की शिकायतों को सुनकर उनके साथ उचित व्यवहार करते हुए त्वरित गति से कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया. वहीं लंबित कांडों का निबटारा करने को भी कहा. भूमि विवाद से संबंधित मामलों में सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को सीओ के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर अधिक से अधिक मामले का निपटारा करें. यातायात व्यवस्था को भी दुरूस्त रखें. वहीं मासिक गोष्ठी में एसपी ने कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों द्वारा दिये गये आवेदन या सूचना जिसमें प्राथमिकी दर्ज करना आवश्यक हो उसमें तुरंत प्राथमिकी दर्ज करें. साथ ही प्राथमिकी की एक प्रति आवेदक को निःशुल्क उपलब्ध करायएं. सभी थानाध्यक्ष को महिला हेल्पडेस्क के सहयोग से थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल-कॉलेजों में जाकर महिला व बालिकाओं को महिला संबंधित अपराध एवं नये आपराधिक कानून के संबंध में जागरूक करने को कहा. वहीं आगामी पर्व रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, चेहल्लुम एवं अन्य पर्व त्यौहारों के मद्देनजर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के हेतु शरारती तत्वों के विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत् कार्रवाई करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान एसपी ने थानास्तर पर अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई एवं ड्रोन के माध्यम से की जा रही कार्रवाई में मिली उपलब्धि की जानकारी ली. सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाले प्रतिवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु आदेशित किया. वहीं लंबित वारंट-कुर्की की कार्रवाई ससमय करने को कहा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की विशेष निगरानी रखने एवं सक्रिय नक्सलियों के संबंध में आसूचना संकलन करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें