Bihar Politics News: गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर गरमाई राजनीति, औरंगाबाद में कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन

Bihar Politics News: औरंगाबाद में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला दहन किया. इस दौरान सभी कार्यकर्ता पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी भी की.

By Radheshyam Kushwaha | December 19, 2024 5:24 PM

Bihar Politics News: औरंगाबाद में गुरुवार को शहर के रमेश चौक पर कांग्रेस नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने की. इस दौरान कांग्रेस के सभी नेताओं ने समाहरणालय स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास से दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के विरोध नारेबाजी करते हुए रमेश चौक पहुंचे, जहां पर नारेबाजी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जो आपत्तिजनक बयान दिया गया है, वह निंदनीय है.

आक्रोश मार्च निकालकर किया पुतला दहन

अमित शाह द्वारा आपत्तिजनक बयान के विरोध में ही आक्रोश मार्च व पुतला दहन किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी का नाम लेने से क्या समस्या है. डॉ भीमराव अंबेडकर ने क्या गलत किया जो उनके नाम लेने से समस्या उत्पन्न होती है. हम लोग अंबेडकर जी का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान के निर्माता है. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि भीमराव अंबेडकर के बारे में सदन के अंदर एनडीए घटक दल के कद्दावर नेता व देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपमान किया जा रहा है.

अमित शाह के इस बयान से लोगों में आक्रोश

अमित शाह के इस बयान से लोगों में आक्रोश है. जब से केंद्र में एनडीए की सरकार स्थापित हुई है, तब से संविधान को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. हम सभी भारतवासी बाबा साहब को मानने वाले हैं. बाबा साहेब के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत को एक मजबूत संविधान देने का काम किया है. इस संविधान के बदौलत ही पूरा हिंदुस्तान चल रहा है. संविधान के बदौलत ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता पर काबिज है. गृह मंत्री अमित शाह को अपने बयान पर माफी मांगना चाहिए अन्यथा बहुत बड़ा आंदोलन होगा. इस दौरान सदर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह, देव प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र सिंह, सल्लू दुबे, श्याम बली पासवान, शहनाज़ रहमान उर्फ सल्लू खान, व्यास राम, गायत्री देवी, धीरेंद्र सिंह, अंबिका पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Also Read: Lalu Yadav: ‘लालू यादव खुद पंजीकृत अपराधी’, अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान देने पर भड़के डिप्टी सीएम

Next Article

Exit mobile version