19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव छठ मेले में नौ जगहों पर होगी आवासन की व्यवस्था

औरंगाबाद न्यूज . व्रतियों व श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी, तैयारी में जुटा प्रशासन

औरंगाबाद न्यूज . व्रतियों व श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी, तैयारी में जुटा प्रशासन

औरंगाबाद शहर.

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में देव कार्तिक छठ मेले की तैयारी व विधि-व्यवस्था के मद्देनजर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला व देव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बताया गया कि इस बार छठ पूजा पांच से आठ नवंबर तक मनायी जायेगी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छठ मेले के उद्घाटन के लिए प्रभारी मंत्री जिला व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से अनुरोध किया जाये. छठ मेले में देव में आने वाले व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए आवासन की समुचित व्यवस्था जरूरी है. इस बार बरसात अधिक हो जाने के कारण कुछ स्थलों में पानी का जमाव है. मेला परिसर में कुल नौ चिह्नित आवासन स्थलों पर आवासन का दायित्व उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी व संबंधित अन्य पदाधिकारी को सौंपा गया. आवासन स्थल राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय मैदान, राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान के पश्चिम, मालेनगर के पास, हरिकीर्तन बिगहा के पास पैक्स गोदाम के उत्तरी भाग में, थाने के पास मेला क्षेत्र में, सिंचाई कॉलोनी मैदान, चांदपुर मध्य के मैदान, संत विजय दास धर्मशाला बहुआरा मोड़ के पास व नरची गेट के पीछे दिवाकर नगर के पास होगा. सभी आवासन स्थलों में छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट, पंडाल, लाइटिंग, जेनरेटर, दरी आदि सामग्री की व्यवस्था के लिए विभिन्न संस्थान जैसे बीआरबीसीएल नवीनगर, एनएसपीटीएस नवीनगर, श्री सीमेंट औरंगाबाद, पंजाब नेशनल बैंक औरंगाबाद, भारतीय स्टेट औरंगाबाद, इंडियन बैंक औरंगाबाद, आइसीआइसीआइ बैंक औरंगाबाद, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया औरंगाबाद तथा अंचलाधिकारी औरंगाबाद का चयन किया गया है.

मेले परिसर के चिह्नित स्थलों पर बैरिकेडिंग व ड्राप गेट स्थलों को चिह्नित कर ड्रॉप गेट बनाया जायेगा. कुल 54 बैरिकेडिंग व कुल 60 ड्रॉप गेट स्थल का निर्माण करायेंगे. साथ ही दोनों कुंडों पर मजबूत बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया गया. छठ व्रतियों, यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए पर्याप्त चिकित्सा प्रबंधन के लिए समिति का गठन किया गया है.

डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात

सिविल सर्जन ने बताया कि मेला परिसर में अस्थायी मेडिकल कैंप के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है. किसी भी आकस्मिकता से निबटने के लिए सात एंबुलेंस, स्ट्रेचर, पर्याप्त जीवन रक्षक दवा एवं महिला-पुरुष विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की व्यवस्था कर ली गयी है. अग्निशामक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मेला अवधि के दौरान सूर्यकुंड के पास दो, थाना के पास दो एवं ब्लाॅक के पास एक व आवासान स्थलों पर दो अग्निशमन वाहन 24 घंटे उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे. सभी दिशाओं से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए यातायात प्रबंधन समिति का गठन किया गया है.

कैमरे लगाना सुनिश्चित करें

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कि सूर्य मंदिर के गर्भ गृह, परिसर व अर्घ स्थलों तथा मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित की जाये. पेयजल की व्यवस्था के लिए चापकालों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करने और मेले के दौरान 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति अथवा आवश्यकता अनुसार टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. आकस्मिकता से निबटने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त करने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से मेला प्रारंभ होने से पूर्व अनुरोध करने निर्देश दिये. इसके अलावा दोनों सूर्यकुंड तालाब के पास पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट, गोताखोर जाल आदि की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे.

नियंत्रण कक्ष की होगी व्यवस्था

बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति इस बार भी नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें एक दंडाधिकारी व एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. नियंत्रण कक्ष में आवश्यकता अनुसार वॉलंटियर्स व एनसीसी के वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्त करने निर्देश दिया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला भूअर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तिखार अहमद, वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार, मेराज जमील एवं श्वेता प्रियदर्शी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ, सीओ, मंदिर न्याय समिति के सदस्य एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें