6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरिस में पुनपुन तीर्थ स्थान पर अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा

पितृपक्ष मेला : स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान

बारुण. 17 सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष में पितरों को पिंड देने वाले श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए औरंगाबाद के सिरिस स्थित पुनपुन घाट पर तैयारी शुरू हो गयी है. ज्ञात हो कि मोक्ष की नगरी गया जाने वाले पिंड दानी पहले पुनपुन में ही पहला पिंडदान करते है. वैसे भी पुनपुन को आदि गंगा पुन:पुन: कहा जाता है. स्वयं भगवान राम ने भी पुनपुन में पहला पिंड अर्पण किया था. पुनपुन नदी के ऊपर से नेशनल हाइवे 19 गुजरी है. ऐसे में हाइवे के सहारे गया जाने वाले श्रद्धालु पुनपुन में अवश्य पिंडदान करते है. हालांकि, जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए वह नहीं है. सिरिस स्थित पुनपुन नदी में पिंडदानियों की समस्याओं को पाटने के लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू हो चुकी है. पुरोहित सुशील पांडेय ने बताया कि सर्व विदित है कि पित्तरों के लिए मोक्षदायिनी पितृपक्ष में अंतरराष्ट्रीय धर्म नगरी गया में श्राद्ध तर्पण के पूर्व पुराणों में आदि गंगा के रूप में वर्णित पुनपुन नदी में प्रथम पिंडदान करने का विधान सदियों से चला आ रहा है. पुराणों में पुनपुन नदी को गया श्राद्ध तर्पण का प्रवेश द्वार भी कहा गया है. इस वर्ष 18 सितंबर के एक पहर के बाद पितृपक्ष शुरू है जो दो अक्टूबर तक रहेगा. इधर, सिरिस में पुनपुन तीर्थ स्थान की तैयारियों व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर स्थानीय प्रशासन की टीम पुनपुन तीर्थ घाट पर पहुंची और श्रम दान किया. इस दौरान उपप्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह,बीडीओ पन्नलाल,थानाध्यक्ष कुमार सौरभ,मुखिया प्रतिनिधि डॉ कमलेश सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे. स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए घाट की सफाई की गयी. साथ ही लोगो से अपील की गयी कि उक्त तीर्थ स्थान को स्वच्छ रखने में सहयोग करें. इसके लिए उपस्थित सभी लोगो ने शपथ भी ली. बीडीओ पन्नालाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान की शुरूवात इस बार उक्त स्थल से ही कि गयी है. पिंडदानियों को परेशानी न हो इसके लिए उक्त स्थान के कमेटी सदस्यों से चर्चा करते हुए नियंत्रण कक्ष सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा गया है. इस बार शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है और पुनपुन नदी के समीप घाट बनाने की भी योजना प्रस्तावित हो चुकी है. बहुत जल्द ही बन जायेगा. यह भी बताया कि पिंडदानियों की सुविधा को लेकर साफ-सफाई, कपड़े बदलने के लिए उचित व्यवस्था, पेयजल और घाट के समीप सभी संबंधित अधिकारियों के संपर्क नंबर लगाने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा व ट्रैफिक को लेकर भी संबंधित अधिकारी से चर्चा हुई है. मौके पर मुखिया कंचनपुर बसंत कुमार, मुखिया टेंगरा प्रतिनिधि अरुण कुमार, प्रखंड समन्वयक कुमारी स्मिता, बीपीएम जीविका, स्वच्छता पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव आदलोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें