जरूरतमंदों के लिए प्रेस क्लब के पत्रकारों ने किया रक्तदान
औरंगाबाद न्यूज : सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यक्रम आयोजित
औरंगाबाद न्यूज : सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यक्रम आयोजित
औरंगाबाद कार्यालय.
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर औरंगाबाद प्रेस क्लब के पत्रकारों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया. रक्तदान जन सेवा समिति के तत्वावधान में सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यक्रम आयोजित हुआ. उद्घाटन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, मुख्य संरक्षक सनोज पांडेय, प्रियदर्शी किशोर श्रीवास्तव, अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार श्रीवास्तव, महासचिव दीनानाथ मौआर, उपाध्यक्ष विपुल सिंह, यशवंत कुमार सिंह, स्नेह रंजन, धीरज पांडेय, मंत्री कौशलेंद्र यादव, धीरेंद्र पांडेय, प्रवक्ता आदित्य कुमार सिंह, राज पाठक, उपाध्यक्ष अभिनेष कुमार सिंह, धनंजय वैध आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. पत्रकारों ने समाज को यह संदेश दिया है कि वे जरूरत के वक्त मदद के लिए तैयार हैं. मौके पर मनोज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश पाठक, आशुतोष पांडेय, कपिल कुमार, सुधीर कुमार सिन्हा, मनीष राज सिघम, रूपेश कुमार, शशि सिंह, अमरेश कुमार, अंकित कुमार, चितरंजन कुमार, रविकांत पाठक, रिजवान अंसारी आदि उपस्थित थे. देव के समाजसेवी आलोक कुमार सिंह और सल्लू खान ने भी रक्तदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है